देवघर में खुलेगा मोटर ड्राइविंग स्कूल
देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा. […]
देवघर : केंद्र सरकार ने संताल को एक और तोहफा दिया है. अब देवघर में संतालपरगना के लिए मोटर ड्राइविंग स्कूल खुलेगा. इसकी स्वीकृति केंद्र सरकार ने दी है. इस स्कूल के लिए देवघर में जमीन चिह्नित किया जा रहा है. तकरीबन 10 एकड़ में 10 करोड़ की लागत से यह ट्रेनिंग स्कूल बनाया जायेगा. इसके लिए समय सीमा निर्धारित की गयी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन माह के अंदर ट्रेनिंग स्कूल बनकर तैयार हो जायेगा.
इस स्कूल की स्थापना को लेकर 19 अप्रैल को देवघर में एक हाइ-लेवल मीटिंग होगी. जिसमें केंद्र सरकार के अधिकारी व राइजिंग मोटर स्कूल के अधिकारी, मंत्री रणधीर सिंह, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, देवघर विधायक नारायण दास व जिले के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. इसमें स्कूल की स्थापना की रूप-रेखा पर विचार-विमर्श होगा. ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष देश में पांच लाख एक्सीडेंट में लगभग दो लाख लोगों की मौत होती है, जो विश्व में सबसे ज्यादा है.