राज्य में बढ़ा है जदयू का जनाधार : भगवान सिंह

देवघर: देश की जनता प्रधानमंत्री के पद पर जदयू के सर्वमान्य नेता सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देखना चाहती है. जिस प्रकार बिहार को वैभव की ओर श्री कुमार ने लाया है, देश का कायाकल्प भी वे कर सकते हैं. उक्त बातें जिला परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री सह पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2014 10:06 AM

देवघर: देश की जनता प्रधानमंत्री के पद पर जदयू के सर्वमान्य नेता सह बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देखना चाहती है. जिस प्रकार बिहार को वैभव की ओर श्री कुमार ने लाया है, देश का कायाकल्प भी वे कर सकते हैं. उक्त बातें जिला परिसदन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महामंत्री सह पूर्व राज्य मंत्री भगवान सिंह ने कही.

उन्होंने कहा कि जदयू का जनाधार राज्य में बढ़ा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी सफलता मलेगी. लोग स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि सूबे के सीएम के रूप में राजा पीटर को यहां की जनता देखने को इच्छुक है.

रांची में जिस स्थान पर नमो की रैली हुई उससे भी बड़ी रैली जदयू की होगी जिसे राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि हर जगह सांगठनिक प्रक्रिया मजबूत कर ली गयी है और विधान सभा चुनाव हो या लोक सभा का चुनाव जदयू को भारी सफलता मिलेगी. राष्ट्रीय नेतृत्व का निर्देश मान्य होगा. पार्टी विरोधी कार्य करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर कृष्णा नंद झा उर्फ पागो जी, जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह, पूर्व प्रमंडलीय अघ्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, कैलाश राव, शाह अब्दुल कादिर इकबाल, कामदेव दास (वरीय नेता), सुधीर यादव, सत्येंद्र देव, वीण राउत, शाह फैसल इकबाल आदि थे.