सतर्कता: अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक में एसडीअो ने दिया निर्देश, 14 से 16 तक नहीं बिकेंगे मांस व मदिरा

देवघर : एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में देवघर शहरी क्षेत्र के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया. इस दौरान शहर में निकलने वाले अखाड़ों पर चर्चा के बाद देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के झुमरबाद से निकलने वाले अखाड़ा अौर मोहनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 7:02 AM
देवघर : एसडीअो सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में देवघर शहरी क्षेत्र के अलावा अनुमंडल क्षेत्र के संवेदनशील स्थलों को चिह्नित किया गया.
इस दौरान शहर में निकलने वाले अखाड़ों पर चर्चा के बाद देवीपुर प्रखंड क्षेत्र के झुमरबाद से निकलने वाले अखाड़ा अौर मोहनपुर थाना क्षेत्र के त्रिकुट में होने वाली बासंती दुर्गा पूजा स्थल के समीप विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया. साथ ही प्रशासन की अोर उक्त स्थलों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की भी बातें कही गयीं. इन सबके के अलावा त्योहार को देखते हुए शहरी क्षेत्र में पेयजल व साफ-सफाई कराने के लिए निगम के पदाधिकारी व बिजली विभाग के अभियंताअों को समुचित बिजली आपूर्ति व्यवस्था का निर्देश दिया.

इससे पहले मुख्य सचिव के निर्देश का हवाला देते हुए एसडीअो ने त्योहार के मद्देनजर 14 से 16 अप्रैल तक अनुमंडल क्षेत्र में पूरी तरह से मांस-मदिरा की बिक्री पर पाबंदी लगाते हुए उत्पाद अधीक्षक व थाना प्रभारियों को पालन कराने की जिम्मेवारी सौंपी गयी. इसके लिए अनुमंडल कर्मी को अनुमंडल क्षेत्र के अंतर्गत सभी मांस व मदिरा विक्रेताअों को शाम तक नोटिस भेजने की बात कही.

बैठक में शामिल थे :बैठक में देवघर बीडीअो रजनीश कुमार, मोहनपुर बीडीअो शैलेंद्र रजक, बिजली विभाग के सहायक अभियंता शेखर सुमन, जेई वैकुंठ दास, निगम के अभियंता समीर सिन्हा, मुकुल दास के अलावा देवघर व जसीडीह क्षेत्र के पुलिस इंसपेक्टर एके उपाध्याय, विजय सिंह, नगर थाना प्रभारी श्याम महतो, सारवां प्रभारी अरविंद कुमार, जसीडीह प्रभारी नवीन सिंह, सोनारायठाढ़ी व मोहनपुर प्रभारी, प्रो आरएन सिंह, अधिवक्ता अतिकुर्र रहमान समेत काफी संख्या में गण्यमान्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version