परेशानी: ब्लड बैंक में ब्लड का टोटा, मात्र चार यूनिट ही है ब्लड, रक्तदान कर अपने ब्लड बैंक को बचायें
देवघर: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड का टोटा पड़ गया है. इसके लिए ब्लड बैंक दोषी नहीं बल्कि, दोषी हम और आप हैं. क्योंकि ब्लड बैंक का संचालन तभी होगा जब उसमें ब्लड का स्टॉक रहेगा. लेकिन स्टॉक मेनटेन रखना हम सबों का दायित्व है. जब रक्तदान ही नहीं होगा तो […]
देवघर: सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में इन दिनों ब्लड का टोटा पड़ गया है. इसके लिए ब्लड बैंक दोषी नहीं बल्कि, दोषी हम और आप हैं. क्योंकि ब्लड बैंक का संचालन तभी होगा जब उसमें ब्लड का स्टॉक रहेगा. लेकिन स्टॉक मेनटेन रखना हम सबों का दायित्व है. जब रक्तदान ही नहीं होगा तो ब्लड बैंक में रक्त कहां से आयेगा. लेकिन प्राय: देखा जाता है कि जिस किसी का मरीज भरती रहता है. उन्हें यदि ब्लड की जरूरत है तो बदले में रक्तदान ही नहीं करना चाहते हैं.
ब्लड नहीं देना पड़े, इसके लिए लोग प्रभावशाली लोगों व जनप्रतिनिधियों से पैरवी करवाते हैं. ऐसे में अपना ब्लड बैंक कैसे चल पायेगा. इसके लिए जरूरत है हम आप, जितनी भी स्वयं सेवी संस्थाएं हैं, विभिन्न संगठन के लोगों को आगे आकर रक्तदान कर अपने ब्लड बैंक को बचाने की.
क्योंकि जब ब्लड रहेगा तभी हमारे-आपके लोगों की जरूरत पड़ने पर जान बच सकेगी. जब ब्लड ही नहीं रहेगा तो ब्लड बैंक को कोसने या हंगामा खड़ा करने से कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए हंगामा खड़ा करने या ब्लड बैंको को कोसना छोड़कर रक्तदान का आह्वान करें और इतनी तादाद में रक्तदान करें कि ब्लड बैंक की जो क्षमता है, वह पूरी हो जाये.