साइबर ठगी : घोरमारा के दो युवकों पर इश्तेहार की तैयारी

देवघर : साइबर क्राइम के मामले में मध्य प्रदेश(एमपी) के उमरिया कोर्ट से मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी दो युवक कुंदन मंडल व राहुल मंडल वारंट जारी हुआ है. उमरिया जिले के पाली थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है. पाली थाना कांड संख्या 387/16 में धारा 420, 467, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2016 8:29 AM
देवघर : साइबर क्राइम के मामले में मध्य प्रदेश(एमपी) के उमरिया कोर्ट से मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा निवासी दो युवक कुंदन मंडल व राहुल मंडल वारंट जारी हुआ है. उमरिया जिले के पाली थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाना पत्र भेजकर इसकी सूचना दी है.
पाली थाना कांड संख्या 387/16 में धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी व आइटी एक्ट के तहत घोरमारा के चार युवक कुंदन मंडल, राहुल मंडल, भानू कुमार व मिथुन कुमार मामला दर्ज है
इसमें भानू कुमार पहले ही छत्तीसगढ़ जेल में बंद है. जबकि मिथुन कुमार को पैर टूटने की वजह से उन्हें बेल दिया जा चुका था. शेष कुंदन व राहुल की गिरफ्तारी के लिए पाली थाने की पुलिस घोरमारा पहुंची थी, लेकिन दोनों घर से भाग चुका था. मोहनपुर थाने की पुलिस भी कुंदन व राहुल की तलाश में दोनों के घर गयी थी, लेकिन पुलिस के हाथ कोई नहीं आया.
अब पाली थाने की पुलिस दोनों के खिलाफ इश्तेहार के लिए कोर्ट में प्रे करने की तैयारी कर रही है. कोर्ट से इश्तेहार जारी होने के बाद भी दोनों सरेंडर नहीं करते हैं तो संपत्ति कुर्की-जब्ती की जा सकती है. इधर एमपी पुलिस ने आरोपितों की संपत्ति के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए थाना व अंचल कार्यालय से सहयोग मांगा है. संपत्ति का ब्यौरा अचंल से सीआइ व हल्का कर्मचारी के स्तर से पता लगाया जा सकता है.
कोलकाता से ऑनलाइन शॉपिंग का केंद्र बना घोरमारा व खरगडीहा
साइबर क्राइम के जरिये ठग अब खाते से कैश ट्रांसफर से अधिक ऑन लाइन शॉपिंग से लोगों चुना लगा रहा है. नये सॉफ्टवेयर के जरिये फोन कर चंद सैकेंड में जाल फंसाये गये व्यक्ति के खाते से कीमती सामान की शॉपिंग कर लेते हैं. ऑन लाइन शॉपिंग का केंद्र इन दिनों घोरमारा व खरगडीहा बना हुआ है.
घोरमारा से नजदीक शहर कोलकाता में ऑन लाइन शॉपिंग किया जा रहा है. बाद में सस्ते दर पर इसे देवघर शहर में ही खपाया जा रहा है. घोरमारा का ही एक युवक कोलकाता में रहकर ऑन लाइन शॉपिंग अपने माध्यम से कर रहा है. इसकी सूचना पिछले दिनों महाराष्ट्र व यूपी पुलिस को भी मिली थी. महाराष्ट्र पुलिस को पता चला है कि उक्त युवक पढ़ाई के साथ-साथ इस धंधे में लिप्त है.

Next Article

Exit mobile version