बरमसिया में घर से हजारों की चोरी
देवघर : नगर थानांतर्गत कुमुदनी रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी दशरथ सिंह के घर से चोरों ने नगदी रुपया सहित जेवरात आदि की चोरी कर ली. शुक्रवार देर रात में चोर उनके घर की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया. गृहस्वामी समेत उनके पुत्र के कमरे को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद […]
देवघर : नगर थानांतर्गत कुमुदनी रोड बरमसिया मुहल्ला निवासी दशरथ सिंह के घर से चोरों ने नगदी रुपया सहित जेवरात आदि की चोरी कर ली. शुक्रवार देर रात में चोर उनके घर की खिड़की का ग्रील उखाड़ कर अंदर प्रवेश किया. गृहस्वामी समेत उनके पुत्र के कमरे को बाहर से बंद कर दिया.
इसके बाद अन्य कमरों के दरवाजे समेत बक्सा आदि का 10 ताला चोरों ने तोड़ा. उन्होंने घर से नगदी करीब 35 हजार रुपया सहित सोने की चेन, कंगन, दो जोड़ा पायल व अन्य सोना-चोदी जेवरात के अलावा दो सीमकार्ड, कीमती साड़ी व अन्य कपड़ा आदि की चोरी कर फरार हो गया. सुबह उठे तो गृहस्वामी व उनके पुत्र ने बाहर से दरवाजा बंद पाया.
उनलोगों की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंचे तब दरवाजा को खोला. गृहस्वामी द्वारा घटना की शिकायत नगर थाने में दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने के ओडी पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बलों के साथ मुआयना करने घटनास्थल पहुंचे. समाचार लिखे जाने तक थाने में प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.