झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत
देवघर : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के धनवे गांव निवासी झुलसी प्रमीला देवी की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. परिजनों के मुताबिक प्रमीला की शादी सुरेश राय के साथ वर्ष […]
देवघर : सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शनिवार को सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के धनवे गांव निवासी झुलसी प्रमीला देवी की मौत हो गयी. ऑन ड्यूटी डॉक्टर की सूचना पर नगर पुलिस पहुंची और मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. परिजनों के मुताबिक प्रमीला की शादी सुरेश राय के साथ वर्ष 2009 में हुई थी. रहस्यमय परिस्थिति में वह आग से झुलस गयी.
तालझारी थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव निवासी मृतका के भाई त्रिपुरारी राय ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि मामले में किसी का कोई दोष नहीं है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.