सोये में लकड़बग्घों ने किया हमला, 13 घायल

सारवां: थाना क्षेत्र में इन दिनों एक जोड़ा लकड़बग्घे का आतंक फैला हुआ है. शनिवार को देर रात को लकडबग्घा के इस जोड़े ने विभिन्न गांवों में हमला कर एक दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया. लकड़बग्घों ने जब गांव में हमला किया तो लोग सोये हुए थे. प्रभावित गांवों के लोगों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 7:41 AM

सारवां: थाना क्षेत्र में इन दिनों एक जोड़ा लकड़बग्घे का आतंक फैला हुआ है. शनिवार को देर रात को लकडबग्घा के इस जोड़े ने विभिन्न गांवों में हमला कर एक दर्जन से अधिक लोगों को जख्मी कर दिया. लकड़बग्घों ने जब गांव में हमला किया तो लोग सोये हुए थे. प्रभावित गांवों के लोगों का कहना है कि शनिवार की रात गरमी के कारण लोग घर के बाहर सोये थे कि अचानक लकड़बग्घों ने हमला कर दिया. जब तक लोग संभलते तब तक लकड़बग्घे भाग जाते.

रात भर यही सिलसिला चलता रहा और विभिन्न गांवों 13 आदमी लकड़बग्घों की चपेट में आ गये. घायलों में पथरलेडा गांव के अर्जुन हेंब्रम 40, वसंती हेंब्रम 50,जीवन हांसदा 40,विंदा राणा 50,दिलीप मुर्मू 26, बंदाजोरी गांव के कामदेव सिंह 60,अरुण मांझी 7, देवंती देवी 36, सरकू मांझी सिरसा 45, राजु ठाकुर 12,छोटु ठाकुर 8 , विराजपुर गांव के सीतराम लाल 55, डकाय गांव के तितू मांझी 6 शामिल हैं. घायलों का इलाज सीएचसी सारवां में किया गया. सूचना के मुताबिक तीन बाहर के लोग भी लकड़बग्घों के हमले में घायल हुए हैं.

लकड़बग्घों के हमले की सूचना मिलने पर विधायक बादल प्रभावित गांव पहुंचे.उन्होंने घायलों के इलाज के लिए पहल की. उन्होंने कहा कि वन विभाग घायलों को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाये.

Next Article

Exit mobile version