लक्ष्य 11 हजार मगर पांच हजार ही हुए लाभान्वित

देवघर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा व ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई. सीएस डॉ एससी झा ने मातृत्व मृत्यु समीक्षा प्रतिवेदन, संस्थागत प्रसव एएनसी व जेएसवाई अंतर्गत राशि भुगतान प्रतिवेदन, मिशन इंद्रधनुष के प्रतिवेदन, मॉनिटरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2016 8:52 AM
देवघर : स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा व ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी लेने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई.
सीएस डॉ एससी झा ने मातृत्व मृत्यु समीक्षा प्रतिवेदन, संस्थागत प्रसव एएनसी व जेएसवाई अंतर्गत राशि भुगतान प्रतिवेदन, मिशन इंद्रधनुष के प्रतिवेदन, मॉनिटरिंग फीडबैक, जेएसएसके व ममता वाहन का प्रतिवेदन, फैसलिटी मैपिंग का प्रतिवेदन, मॉडल हेल्थ फैसलिटी की अद्यतन स्थिति, सैनिट्री नेपकीन वितरण, डब्लूआइएफएस, आरबीएसके रिपोर्ट, ओआरएस के स्टॉक, हिट वेब से संबंधित जागरुकता व मृत्यु प्रतिवेदन और दवा भंडार के बारे में सभी अस्पताल प्रभारियों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में चर्चा हुई कि मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम में 11000 लक्ष्य के विरुद्ध पांच हजार बच्चे लाभान्वित हुए हैं. बैठक में उपस्थित अन्य डॉक्टरों से कहा गया कि सिर्फ प्रभारी ही नहीं बल्कि सभी का दायित्व बनता है, इसलिये सभी डॉक्टर भी क्षेत्र भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी लें. यह भी चर्चा की गयी कि 25 अप्रैल से टीओपीवी वैक्सीन बंद कर बीओपीवी को चालू करना है. बैठक में प्रभारी डीआरसीएचओ डॉ सुधीर प्रसाद, डीएलओ डॉ सुनील कुमार सिन्हा, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, अन्य चिकित्सा पदाधिकारी व डीपीएम प्रतिमा कुमारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version