20 घंटे तक रेलवे पटरी पर पड़ा रहा शव
मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर नवाब मोड़ हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद 20 घंटे तक शव उक्त स्थल पर ही पड़ा रहा. इस दौरान शव को नोचकर कुत्तों ने विभत्स कर दिया. इस तरह पटरी पर मानवता शर्मशार […]
मधुपुर. गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर नवाब मोड़ हॉल्ट के पास ट्रेन से कटकर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की सोमवार को मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद 20 घंटे तक शव उक्त स्थल पर ही पड़ा रहा. इस दौरान शव को नोचकर कुत्तों ने विभत्स कर दिया. इस तरह पटरी पर मानवता शर्मशार होती रही, लेकिन रेल प्रशासन अनजान बना रहा. कहा जाता है कि इसकी आधिकारिक सूचना स्थानीय थाने तक को नहीं दी गयी.
बताया जाता है कि सोमवार को मधुपुर से गिरिडीह जाने के क्रम में शाम 4.30 बजे उक्त व्यक्ति की मौत हुई थी. घटना की जानकारी चालक व गार्ड ने मेमो के माध्यम से रेल प्रशासन व रेल पुलिस को दी. शव रेलवे ट्रेक के बीचोबीच लावारिस अवस्था में पड़ा रहा. शव की स्थिति देख आसपास के ग्रामीण आक्रोशित होने लगे. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाना को दी गयी. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को दोपहर एक बजे के बाद शव को हटवाया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. घटना को लेकर यूडी का मामला दर्ज किया गया है.
अब तक रेल पुलिस ही शव हटाता था: सामान्य तौर पर रेलवे ट्रेक पर होने वाले यूडी मामलो में अब तक रेल पुलिस ही शव को हटाती रही है. रेल थाना में ही यूडी का मामला दर्ज होता आया है. लेकिन घटना को लेकर रेल पुलिस ने इस बार पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया.