सीआइएसएफ डीजीपी पहुंचे बाबा दरबार, की पूजा-अर्चना
देवघर: सीअाइएसएफ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे. डीजीपी को मंदिर प्रशासनिक भवन में वैदिक पंडितों की टोली ने रुद्राभिषेक पाठ के उपरांत विधिपूर्वक संकल्प करा पंचोपचार पूजा कराने के लिए मंदिर के गर्भ में ले गये़ डीजीपी ने बाबा की पूजा के उपरांत मां पार्वती की पूजा […]
देवघर: सीअाइएसएफ के डीजीपी सुरेंद्र सिंह अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को बाबा मंदिर पहुंचे. डीजीपी को मंदिर प्रशासनिक भवन में वैदिक पंडितों की टोली ने रुद्राभिषेक पाठ के उपरांत विधिपूर्वक संकल्प करा पंचोपचार पूजा कराने के लिए मंदिर के गर्भ में ले गये़ डीजीपी ने बाबा की पूजा के उपरांत मां पार्वती की पूजा की.
डीजीपी के साथ आये सीअाइएसएफ आइजी अनिल कुमार व कमांडेंट आरपी सिंह ने भी बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की़ मंदिर पहुंचने के पूर्व डीजीपी अपने परिवार के साथ स्वामी सत्यानंद जी की तपो भूमि रिखिया आश्रम भी गये थे. इधर, बाबा मंदिर में पूजा करने के बाद डीजीपी परिसदन पहुंचे तथा वहां से बाबा फौजदारीनाथ के दर्शन के लिए बासुकिनाथ निकल पड़े. इस अवसर पर एसडीपीओ दीपक पांडे, बाबा मंदिर इंस्पेक्टर ए उपाध्याय, सदर इंस्पेक्टर राजेश सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.