पशुओं में बढ़ रही मौसमी बीमारी

देवघर: जिले में बढ़ रही ठंड से लोग ही नहीं, पशु भी प्रभावित हो रहे हैं. पशुओं में मौसमी बीमारी तेजी से फैल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पशु अधिक प्रभावित हो रहे हैं. पशुओं में लगातार मुंहपका, खुरहरा, बुखार आदि की शिकायत मिल रही है. सही समय पर सही इलाज ही बचाव के उपाय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2014 10:02 AM

देवघर: जिले में बढ़ रही ठंड से लोग ही नहीं, पशु भी प्रभावित हो रहे हैं. पशुओं में मौसमी बीमारी तेजी से फैल रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में पशु अधिक प्रभावित हो रहे हैं. पशुओं में लगातार मुंहपका, खुरहरा, बुखार आदि की शिकायत मिल रही है.

सही समय पर सही इलाज ही बचाव के उपाय हैं. इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा कृष्णा प्रसाद ने बताया कि हर साल ठंड आने से पहले ही विभाग की ओर से संक्रमण रोगों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाता है. इसके तहत पशुओं को इंफेक्शन रोकने के लिए सूई दी जाती है. इसमें जागरूक पशुपालक पहले ही डाक्टर से संपर्क कर पाते हैं. अपने पशु को संक्रमण रोधी सूई दिला देते हैं. इससे यह फैलने से रुक जाता है. देर करने पर दूसरे पशुओं में भी संक्रमण फैलने की आशंका लगी रहती है. संक्रमण रोगों का फैलाव गांव में अधिक तेजी से होता है. वहां लोग जागरूक कम हैं.

वे लोग अपने निकटतम पशु अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं. हालांकि विभाग की ओर से समय-समय पर पशु चिकित्सक को गांवों में भ्रमण कराया जाता है. इससे काफी हद तक रोग काबू में है. उन्होंने पशुपालकों से अपील की है कि पशु सुस्त पड़ने पर तुरंत पशु चिकित्सक से संपर्क करें. सही समय पर सही इलाज होने से पशु के जान पर कोई खतरा नहीं रहता है.

Next Article

Exit mobile version