सात शिक्षक कार्यरत, दो कमरे में होती है आठवीं कक्षा तक की पढ़ाई
देवघर : मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय का संचालन पुराना मीना बाजार कैंपस में हो रहा है. विद्यालय में नामांकित 99 छात्राओं की कक्षाएं महज दो कमरे में चल रही है. एक कमरे में कक्षा एक से पांचवी तक एवं दूसरे कमरे में कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं चलती है. विद्यालय की उपस्थिति […]
देवघर : मातृ मंदिर बालिका मध्य विद्यालय का संचालन पुराना मीना बाजार कैंपस में हो रहा है. विद्यालय में नामांकित 99 छात्राओं की कक्षाएं महज दो कमरे में चल रही है. एक कमरे में कक्षा एक से पांचवी तक एवं दूसरे कमरे में कक्षा छह से आठवीं तक की कक्षाएं चलती है.
विद्यालय की उपस्थिति पर गौर करें तो हर दिन औसतन 50 से 55 छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में होती है. जबकि विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं की संख्या सात है. इस तरह उपस्थित आठ छात्रा पर एक शिक्षिका कार्यरत हैं. उपस्थित छात्रों के अनुपात में शिक्षिकाओं की संख्या ज्यादा होने के बाद भी यहां की छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तो दूर विषयवार शिक्षा हासिल नहीं हो रहा है.
कक्षा एक में चार छात्रा एवं कक्षा पांच व छह में 9-9 छात्राएं हैं नामांकित : विद्यालय में नामांकित 99 छात्राएं हैं. इसमें कक्षा एक में चार छात्राओं का दाखिला है. कक्षा दो में 20 छात्रा, कक्षा तीन व चार में 13-13 छात्रा, कक्षा पांच व छह में 9-9 छात्रा, कक्षा सात में 11 छात्रा एवं कक्षा आठ में 20 छात्राओं का दाखिला है.
जमीन पर ही पढ़ाई करती हैं छात्राएं : विद्यालय में कक्षा एक की छात्रा हो या कक्षा आठवीं की. हर किसी को जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करना पड़ रहा है. छात्राओं के मांग के बाद भी विद्यालय में बेंच-डेस्क आदि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.