भाकपा माले का राज्यस्तरीय सम्मेलन आज से, राज्य सचिव जनार्दन ने कहा, कॉरपोरेट घरानों की लूट के खिलाफ उठेगी आवाज

देवघर: भाकपा माले का पांचवां राज्य सम्मेलन शुक्रवार से नगर भवन में होगा. यह दो दिनों तक चलेगा. पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश में कॉरपोरेट घरानों को सरकार ने लूट की खुली छूट दे रखी है, जिसे चलने नहीं दिया जायेगा. इसके खिलाफ राज्य स्तरीय सम्मेलन में आवाज उठायी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 9:08 AM

देवघर: भाकपा माले का पांचवां राज्य सम्मेलन शुक्रवार से नगर भवन में होगा. यह दो दिनों तक चलेगा. पार्टी के राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि देश में कॉरपोरेट घरानों को सरकार ने लूट की खुली छूट दे रखी है, जिसे चलने नहीं दिया जायेगा. इसके खिलाफ राज्य स्तरीय सम्मेलन में आवाज उठायी जायेगी. साथ ही जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा.

नगर भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में राज्य सचिव ने कहा कि सिदो-कान्हू की उर्वर जमीन से आंदोलन का बिगुल फूंका जायेगा और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण को कतई बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को संप्रदाय के नाम पर खंडित करना चाह रही है, जिसे नाकाम कर दिया जायेगा. भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आंदोलन की गति तेज की जायेगी.

श्री प्रसाद ने कहा है नगर भवन में होनेवाले दो दिवसीय सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगे. सम्मेलन के मुख्य वक्ता भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य होंगे. इसके अलावा मुख्य अतिथि पोलित ब्यूरो डीपी बख्शी, प्रभात कुमार, पर्यवेक्षक राजाराम सिंह, मनोज भक्त, विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद सिंह आदि शामिल होंगे. प्रेस कांफ्रेंस में भाकपा माले के जिला सचिव सहदेव यादव, राज्य कमेटी सदस्य गीता मंडल, मोहन दत्ता, जनार्दन हरिजन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version