बाबा मंदिर के वीआइपी गेट के समीप फायरिंग, रायफल जब्त

देवघर: बाबा मंदिर के वीआइपी गेट के समीप दिनदहाड़े फायरिंग की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों से एसडीपीओ को मिली. इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मंदिर परिसर के प्रशासनिक भवन के सामने से नगर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 7:42 AM
देवघर: बाबा मंदिर के वीआइपी गेट के समीप दिनदहाड़े फायरिंग की खबर से इलाके में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों से एसडीपीओ को मिली. इसके बाद एसडीपीओ के निर्देश पर नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे.

मंदिर परिसर के प्रशासनिक भवन के सामने से नगर पुलिस ने रायफल के साथ एक युवक को थाना लाया. इस बीच एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय भी नगर थाना पहुंचे और उक्त युवक से पूछताछ की. युवक को कुछ देर तक थाने में बैठा कर भी रखा गया था. काफी विनती के बाद उसे पुत्र के जनेउ कार्यक्रम संपन्न कराने के लिए थाने से छोड़ दिया गया. तत्काल उसके रायफल समेत उसके बट में लगे आठ खोखा को जब्त कर रख लिया गया है.

आरोप है कि मंदिर के वीआइपी गेट के समीप दो राउंड फायरिंग हुई है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस छानबीन में जुटी है. इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि लाइसेंसी हथियार चमकाते जनेऊ कार्यक्रम में कोई बरुआ को घोड़े से मंदिर तक लाया गया.
क्या कहते हैं एसडीपीओ
युवक का लाइसेंसी हथियार जब्त कर जांच की जा रही है. आरोप है कि लाइसेंसी रायफल से ही युवक द्वारा फायरिंग की गयी है. जांच में अगर फायरिंग की पुष्टि होती है तो वैधानिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही लाइसेंस रद्द करने की भी अनुशंसा होगी.
-दीपक कुमार पांडेय, एसडीपीओ देवघर

Next Article

Exit mobile version