झुलस रही बाबा नगरी

देवघर : बाबा नगरी भीषण गरमी की चपेट में है. हवा के बदलते रूख से शहरवासियों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं जसीडीह रेलवे स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 9:00 AM
देवघर : बाबा नगरी भीषण गरमी की चपेट में है. हवा के बदलते रूख से शहरवासियों को फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 42 डिग्री तथा न्यूनतम 25 डिग्री रहा. अगले कुछ दिनों में इसमें और बढ़ोतरी की संभावना है.
वहीं जसीडीह रेलवे स्टेशन परिसर में लगे डिस्प्ले मशीन में शुक्रवार को अधिकतम पारा दोपहर करीब डेढ़ बजे 44.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. गरम हवा व लू चलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सुबह के नौ बजते ही सड़कें सुनी हो जाती है. इक्का-दुक्का लोग ही चेहरे पर तौलिया लपेटे आते-जाते दिखाये पड़ते हैं. वहीं शाम पांच बजने के बाद ही लोग घरों से निकलते हैं.

Next Article

Exit mobile version