जनार्दन प्रसाद फिर बने राज्य सचिव

देवघर : भाकपा माले का पांचवा दो दिवसीय राज्य सम्मेलन शनिवार को कई राजनीतिक प्रस्तावों के साथ संपन्न हो गया. सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से सैकड़ों प्रतिनिधि शरीक हुए. प्रस्ताव में नेताओं ने कहा कि देश में सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने का उपक्रम किया जा रहा है. इसलिए लोकतंंत्र खतरे में है. लेकिन, भाकपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2016 9:00 AM
देवघर : भाकपा माले का पांचवा दो दिवसीय राज्य सम्मेलन शनिवार को कई राजनीतिक प्रस्तावों के साथ संपन्न हो गया. सम्मेलन में राज्य के सभी जिलों से सैकड़ों प्रतिनिधि शरीक हुए. प्रस्ताव में नेताओं ने कहा कि देश में सांप्रदायिक साैहार्द बिगाड़ने का उपक्रम किया जा रहा है. इसलिए लोकतंंत्र खतरे में है. लेकिन, भाकपा माले ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए कमर कस ली है.
इसके अलावा जनहित के लिए संघर्ष करने का भी संकल्प लिया गया. प्रतिनिधि सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिये गये जिनमें भगत सिंह व डा आंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने, विचारों पर हमला करने वालों को वैचारिक जवाब दिये जाने की बात कही गयी. कहा गया कि 14 मई को पार्टी सांप्रदायिकता सौहार्द बिगाड़ने वालों के विरुद्ध राज्य में बंद का आह्वान करेगी. प्रस्ताव को नेता शुभेंदु सेन ने पढ़ा. नेताओं ने जोरदार तरीके से कॉरपोरेट शक्तियों को लाभ पहुंचाने की सरकार की मंशा का विरोध करने का संकल्प लिया.
जयंती पर याद किये गये बाबू वीर कुंवर सिंह
वीआइपी चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक नारायण दास, पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े, अधिवक्ता अमर समेत अन्य लोगों बाबू वीर कुंवर सिंह के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला और उनके बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया.

Next Article

Exit mobile version