हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक में कई निर्णय
देवघर. क्लब ग्राउंड परिसर में बालानंद झा की अध्यक्षता में हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव पप्पू राउत तथा जिला संयोजक जयंत राव पटेल मौजूद थे. बैठक में सबसे पहले प्रदेश सचिव व जिला संयोजक को सम्मानित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से बालानंद झा को नगर […]
देवघर. क्लब ग्राउंड परिसर में बालानंद झा की अध्यक्षता में हिंद मजदूर किसान यूनियन की बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव पप्पू राउत तथा जिला संयोजक जयंत राव पटेल मौजूद थे. बैठक में सबसे पहले प्रदेश सचिव व जिला संयोजक को सम्मानित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से बालानंद झा को नगर निगम शाखा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा यह भी निर्णय हुआ कि निगम के सेवानिवृत कर्मचारी का तीन वर्ष से चिकित्सा भत्ता का अविलंब भुगतान के लिए प्रतिनिधिमंडल निगम के आयुक्त से मिलेगा.
छठा वेतन आयोग की सिफारिश जल्द लागू हो, इसके लिए नगर विकास सचिव को पत्र लिखकर भुगतान की मांग की जायेगी. इसके अलावा एक मई को मजदूर दिवस मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. बैठक में राजू राउत, बालानंद झा, अभयानंद बनर्जी, राम किशुन राम, नंदलाल राउत, बासुदेव यादव, अर्जुन राम, गुलटैन, जयनारायण राउत, नुनेश्वर राउत, नाजिर, किसन राम, नगदु राम, मलिया, दुलारी देवी, राजू जायसवाल, सुरजी देवी आदि मौजूद थे.