पेयजलापूर्ति पर कोई लापरवाही नहीं चलेगी

देवघर: पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल ने शहरी व ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन जगहों पर खराब पड़े चापानलों में पाइप की समस्या है, वहां निरीक्षण कर पीएचइडी अभियंता 24 घंटे के अंदर प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 8:10 AM
देवघर: पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को डीसी अरवा राजकमल ने शहरी व ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना की समीक्षा की. डीसी ने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जिन जगहों पर खराब पड़े चापानलों में पाइप की समस्या है, वहां निरीक्षण कर पीएचइडी अभियंता 24 घंटे के अंदर प्रस्ताव तैयार कर आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेज दें. बैठक में बताया गया कि नगर निगम में क्षेत्र में दो ट्रैक्टर द्वारा 45 जगहों पर टेंकर के जरिये पानी मुहैया कराया जा रहा है. डीसी ने ट्रैक्टर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. नगर निगम क्षेत्र में कुल 900 चापानल हैं, लेकिन निगम के पास इन चापानलों की वर्तमान स्थिति क्या है, इसका कोई लेखा-जोखा नहीं है. निगम केवल कंट्रोल रुम में खराब चापानलों की शिकायत आने पर ही मरम्मत का कार्य करती है.
निगम की इस कार्यशैली पर डीसी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि नगर निगम खुद सर्वे करें व जहां भी चापानल खराब है, इसकी मरम्मत करायें. लोगों की शिकायत का इंतजार निगम नहीं करे. निगम क्षेत्र में सड़क किनारे खराब चापानलों की मरम्मत कर चालू करने के लिए कहा गया. साथ ही मरम्मत के लिए टेक्नीकल गैंग की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया. मधुपुर नप क्षेत्र में भी अभियंताओं को नियमित रुप से जलापूर्ति करने के लिए कहा गया.

बैठक में कहा गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में देवघर व मधुपुर प्रमंडल में पीएचइडी का तकनीकी टीम हमेशा तैयार रखें, जहां भी चापानल खराब है, वहां अविलंब टीम को भेंजे. करौं प्रखंड के वृहद ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम विद्युत कनेक्शन के कारण अटके जाने पर डीसी ने पीएचइडी अभियंताओं को जल्द कनेक्शन लेकर जलापूर्ति शुरु करने का निर्देश दिया. विभिन्न गांवों में बंद पड़े लघु ग्रामीण जलापूर्ति योजना को गंभीरता पूर्वक निरीक्षण कर कमियों को दूर करने का निर्देश दिया, साथ ही योजना को चालू करने के लिए कहा गया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पेयजलापूर्ति योजना में लापारवाही सामने आयी तो कड़ी कार्रवाई होगी.

डीसी आज चांदन नदी का लेंगे जायजा
डीसी ने कहा कि वे मोहनपुर प्रखड के रढ़िया स्थि चांदन नदी का बुधवार को जायजा लेंगे. चांदन नदी से पेयजलापूर्ति की संभावनाआें को तलाशा जायेगा. पेयजलापूर्ति के लिए चांदन नदी में वीयर बनाया जायेगा. फिलहाल डिप बोरिंग का स्थल चयन होगा. बैठक में डीपीओ राजीव रंजन सिन्हा समेत नगर निगम, देवघर व मधुपुर पीएचइडी के अभियंता शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version