नरगंजो : माओवादी पोस्टर से सनसनी

जसीडीह : आसनसोल डिविजन क्षेत्र के नरगंजो स्टेशन पर सोमवार की देर रात माओवादियों ने आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, स्टेशन परिसर के टिकट बुकिंग काउंटर, रीले रूम, शौचालय, गैंगमेन के आराम करने वाले स्थान समेत पांच स्थानों पर हाथ से लिखा पोस्टर लगाया गया था. पोस्टर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2016 8:12 AM
जसीडीह : आसनसोल डिविजन क्षेत्र के नरगंजो स्टेशन पर सोमवार की देर रात माओवादियों ने आपत्तिजनक पोस्टर चिपका कर पुनः अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार, स्टेशन परिसर के टिकट बुकिंग काउंटर, रीले रूम, शौचालय, गैंगमेन के आराम करने वाले स्थान समेत पांच स्थानों पर हाथ से लिखा पोस्टर लगाया गया था.
पोस्टर में छात्रवृत्ति घोटाला, चारा घोटाला, जन वितरण प्रणाली घोटाला, मध्याह्न भोजन घोटाला समेत अन्य प्रकार के घोटालों की चर्चा की गयी है. एक पोस्टर में कहा गया है कि कामरेड चिराग दा को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार कर वाहबाही ली है. नरगंजो स्टेशन जंगली इलाके में है. रात के समय यहां यात्रियों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता है.

मंगलवार की सुबह रेलवे कर्मियों द्वारा पोस्टर चिपकाये जाने की सूचना विभाग के वरीय अधिकारी को दी गयी. इसके बाद झाझा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी पोस्टर को कब्जे में ले लिया. इसके बाद जसीडीह आरपीएफ मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. वैसे इस बाबत किसी भी पुलिस पदाधिकारी ने जानकारी होने से इंकार किया है. लेकिन इस घटना के बाद यात्रियों में फिर से भय का माहौल है. बना हुआ है.

Next Article

Exit mobile version