गोली कांड की प्राथमिकी, दो बने आरोपित
देवघर: बैजनाथपुर में साले द्वारा बहनोई को गोली मार कर घायल करने के मामले में नगर थाने में दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला घायल प्रेम मंडल के भांजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष साह के बयान पर दर्ज किया गया है. जिक्र है कि उनके मामा बैजनाथपुर […]
देवघर: बैजनाथपुर में साले द्वारा बहनोई को गोली मार कर घायल करने के मामले में नगर थाने में दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह मामला घायल प्रेम मंडल के भांजे मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी संतोष साह के बयान पर दर्ज किया गया है. जिक्र है कि उनके मामा बैजनाथपुर निवासी बदरुद्दीन अंसारी के मकान में अपने दो बच्चों के साथ किराये पर रहते हैं. साढ़े छह बजे शाम में संतोष अपने घर के पास बैठे थे, तभी मामा के किराये के मकान के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी.
दौड़ कर पहुंचे तो देखा कि मामा के दाहीने आंख के पास गहरा जख्म है, जिससे काफी खून बह रहा है. मामा ने पूछने पर बताया कि मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर, सिंघो निवासी साले नुनेश्वर मंडल व वासदेव मंडल से विवाद चल रहा है. उनलोगों ने जान मारने की धमकी दी थी. दोनों बुधवार को उसी मामले में गवाही देने देवघर कोर्ट भी आया था. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने अब तक छापेमारी शुरु नहीं की है.
जीवन से संघर्ष कर रहे हैं घायल : सदर अस्पताल से रेफर करने के बाद घायल प्रेम मंडल को बेहतर इलाज के लिये रांची पहुंचाया गया. रांची में उनके ऑपरेशन की तैयारी चल रही है. भांजा संतोष साह ने फोन पर जानकारी दी है कि फिलहाल उनकी हालत नाजुक है. गोली सिर में फंसी है. ऑपरेशन के बाद ही डॉक्टर कुछ कह सकते हैं.