अभी और करना पड़ सकता है इंतजार
देवघर : बिजली किल्लत से तत्काल देवघर वासियों को राहत मिलने के आसार नहीं है. लगातार दूसरी बार ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण मरम्मत में बाधा पहुंची है. इस घटना के कारण बुधवार को जले हुए 10 एमवीए ट्रांसफर्मर को बदला नहीं जा सका. विभागीय पदाधिकारियों की अोर से पूरे दिन यह कोशिश रही कि […]
देवघर : बिजली किल्लत से तत्काल देवघर वासियों को राहत मिलने के आसार नहीं है. लगातार दूसरी बार ट्रांसफर्मर जल जाने के कारण मरम्मत में बाधा पहुंची है.
इस घटना के कारण बुधवार को जले हुए 10 एमवीए ट्रांसफर्मर को बदला नहीं जा सका. विभागीय पदाधिकारियों की अोर से पूरे दिन यह कोशिश रही कि जले हुए ट्रांसफर्मर को हटा कर उसकी जगह पांच एमवीए का ट्रांसफर्मर लगाया जाये. मगर इस कोशिश में विभागीय पदाधिकारी को देर शाम तक किसी तरह की सफलता नहीं मिली. इस कारण बिजली किल्लत अभी बने रहने की संभावना है.
कहते हैं इई
इस संबंध में विद्युत प्रमंडल, देवघर के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद ने बताया कि, देर शाम तक 10 एमवीए का ट्रांसफर्मर को नहीं हटाया जा सका. पांच एमवीए का ट्रांसफर्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति शुरू करने की योजना थी. गुरूवार को एक बार फिर प्रयास किया जायेगा.