चोरी कांड का भंडाफोड़ तीन भेजे गये जेल
देवघर : झौंसागढ़ी स्थित आदित्य कुमार केसरी के हार्डवेयर गोदाम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपित अब भी फरार है. गिरफ्तार आरोपितों में पवन महथा(मुसफा, मोहनपुर), राजू मंडल(ताराजोड़ा, सारवां) व संतोष कुमार सिंह(बैजनाथपुर) को बुधवार को कोर्ट में पेशी के […]
देवघर : झौंसागढ़ी स्थित आदित्य कुमार केसरी के हार्डवेयर गोदाम में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपित अब भी फरार है. गिरफ्तार आरोपितों में पवन महथा(मुसफा, मोहनपुर), राजू मंडल(ताराजोड़ा, सारवां) व संतोष कुमार सिंह(बैजनाथपुर) को बुधवार को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
जबकि महेंद्र यादव(सिमरखुंट, मोहनपुर) फरार है. चोरी में इस्तेमाल किये गये पिकअप वैन वाहन व ग्लेमर बाइक समेत चोरी गये पाइप को पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर बरामद कर लिया. मालूम हो कि नौ फरवरी 2016 में आदित्य के हार्डवेयर गोदाम में चोरी हुई थी. उसने नगर थाना कांड संख्या 81/16 दर्ज कराया था.
गोदाम के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि रात्रि 8:17 बजे गोदाम के दरवाजे पर एक पिकअप गाड़ी लगी थी व 17 बंडल प्लास्टिक पाइप समेत अन्य सामान ले गया था. गोदाम मालिक ने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपा था. उसी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कांड का उदभेदन करने में सफलता प्राप्त की.