रिकाॅर्डिंग सेंटर में मारपीट कर 5.5 लाख का सामान लूटा
देवघर: जलसार रोड स्थित एक होटल में संचालित रिकार्डिंग सेंटर में बीती रात स्टॉफ के साथ मारपीट कर करीब 5.5 लाख रुपये का सामान लूट लिया गया. लुटेरों ने स्टॉफ रजनीश प्रसाद को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी एसके महतो घटना स्थल पहुंचे. जांच में रिकार्डिंग सेंटर […]
देवघर: जलसार रोड स्थित एक होटल में संचालित रिकार्डिंग सेंटर में बीती रात स्टॉफ के साथ मारपीट कर करीब 5.5 लाख रुपये का सामान लूट लिया गया. लुटेरों ने स्टॉफ रजनीश प्रसाद को बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना प्रभारी एसके महतो घटना स्थल पहुंचे. जांच में रिकार्डिंग सेंटर में सामान बिखरा व टूटा-फूटा पाया गया. पुलिस को दिये बयान में बताया गया है कि विंध्यावासिनी होटल में सारे, गामा, पा नामक रिकार्डिंग केंद्र है.
इसके मालिक शशांक शेखर दुबे हैं. मंगलवार रात स्टॉफ रजनीश प्रसाद सेंटर में मौजूद थे. तभी बाइक पर सवार होकर दो युवक आया व रिकार्डिंग की बात कही. रात काफी होने की वजह से रजनीश ने दोनों को सुबह आने को कहा. इसके बाद दोनों लड़के वापस चले गये. लेकिन, कुछ ही देर बाद पुन: वापस आये और कहा कि वे दूर से आये हैं, बाइक यहां रख देते हैं.
सुबह काम कराकर वापस चले जायेंगे. रजनीश ने विश्वास में दोनों को रहने दिया. लेकिन, देर रात अचानक दोनों युवकों ने रजनीश को जमकर पीटा व कंप्यूटर, कैमरा, मोबाइल समेत कई कीमती इलेक्ट्राॅनिक्स सामान लूटकर ले गये. इस घटना में शामिल एक चकाई थाने का विजय पासवान है. दूसरे की पहचान रजनीश नहीं कर पाये. बताया जाता है कि लूटी गयी सामग्री की कीमत लगभग 5.5 लाख रुपये है.इस मामले में नगर थाने में चकाई निवासी विजय पासवान समेत एक अज्ञात पर जनलेवा हमला व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस सूत्रों के अनुसार विजय पासवान से रजनीश प्रसाद से पहले ही जान-पहचान थी. पहले भी वह रिकार्डिंग कराने आया था. पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी में जुटी है.