जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने नगर विकास मंत्री को सौंपा ज्ञापन
देवघर: देवघर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल सूबे के नगर विकास मंत्री से गुरुवार को परिसदन में मिला. उन्होंने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन की ओर से मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया. कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र, देवघर द्वारा वर्ष 2015-2016 में टैक्स के नाम […]
देवघर: देवघर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल सूबे के नगर विकास मंत्री से गुरुवार को परिसदन में मिला. उन्होंने मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. एसोसिएशन की ओर से मांगों के संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया. कहा गया कि नगर निगम क्षेत्र, देवघर द्वारा वर्ष 2015-2016 में टैक्स के नाम पर एवं रोड टैक्स के नाम पर वाहनों से पैसे वसूली की जा रही है, जो नियमों के विपरीत है. इस पर शीघ्र रोक लगाने का अनुरोध किया है.
कहा है कि वाहनों के मालिक कर्ज लेकर वाहन लाते हैं और रोड पर चलने के लिए रोड टैक्स राज्य व राष्ट्रीय पथ परिवहन विभाग को दे रहे हैं. इसके बावजूद भी देवघर, गोड्डा, गिरीडीह, धनबाद, रांची समेत अन्य जिलों में अलग अलग रोड टैक्स देने पड़ रहे हैं. यह ट्रक ऑनरों पर दोहरी मार है.एसोसिएशन की ओर से मांग रखी गयी कि प्रवेश शुल्क बंदोवस्ती को शीघ्र निरस्त कर दिया जाय.
यह भी खुलासा किया है कि प्रवेश शुल्क बंदोबस्ती के लिए नगर निगम की कार्यकारिणी समिति द्वारा किसी प्रकार का प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है. नगर निगम की ओर से प्रवेश शुल्क जहां पर लिया जाय, वे सभी सड़कें राजय सरकार व राष्ट्रीय उच्च पथ द्वारा बनायी गयी है. इस परिस्थिति में सरकार के आदेश के बिना प्रवेश शुल्क लेना सही नहीं प्रतीत होता है. नगर निगम द्वारा वाहनों को किसी प्रकार की सुविधा भी नहीं दी जाती है. इस संबंध में उचित आदेश का अनुरोध किया है. ज्ञापन में एसोसिएशन के सचिव प्रभुनाथ गिरि, उपाध्यक्ष नंदलाल यादव, दीपक कुमार सिंह, कार्तिक चरण मिश्र, गिरिधारी प्रसाद गुप्ता, शिवव्रत मिश्रा आदि के नाम हैं.