फांसी लगा कर राजस्व कर्मचारी ने दी जान

देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा गुलाबबाग निवासी राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार मोदी (53) ने अपने आवास पर फांसी लगा कर इहलीला समाप्त कर ली. परिजनों द्वारा सूचना पाकर नगर पुलिस उनके आवास पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी द्वारा नगर पुलिस को दिये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2016 8:17 AM
देवघर: नगर थानांतर्गत पुरनदाहा गुलाबबाग निवासी राजस्व कर्मचारी सुधीर कुमार मोदी (53) ने अपने आवास पर फांसी लगा कर इहलीला समाप्त कर ली.
परिजनों द्वारा सूचना पाकर नगर पुलिस उनके आवास पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक की पत्नी मंजू देवी द्वारा नगर पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार सुधीर करौं प्रखंड में कार्यरत थे. पिछले तीन साल से वे पार्किंसन बीमारी से ग्रसित होने के कारण मेडिकल लीव पर घर में ही रह रहे थे. इस क्रम में वे मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ थे. पूर्व में भी उनके द्वारा नींद की ओवरडोज दवा का सेवन किया गया था. गरमी के कारण एक पुत्र रात को छत पर सो गया.

वहीं एक पुत्र समेत पत्नी नीचे के एक कमरे में सो रहे थे. सुबह में छत से उठ कर पुत्र नीचे आ रहा था तभी देखा कि उसके पिता घर की सीढ़ी के पाइप रैलिंग में गमछा के फंदा लगा कर झूल गये हैं. यह देख उसने चिल्लाया तो परिजन समेत पड़ोस के लोग भी जुट गये. सभी ने मिल कर फंदे से सुधीर को उतारा तो देखा कि उसकी मौत हो चुकी है. इसी बीच परिजनों की सूचना पर पुलिस भी पहुंची और छानबीन में जुट गयी.

Next Article

Exit mobile version