गोड्डा उपचुनाव: पांचवें दिन चार ने किया परचा दाखिल, भाजपा से अमित मंडल ने किया नामांकन
गोड्डा: गोड्डा विधान सभा उपचुनाव के पांचवें दिन कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. भाजपा से स्व रघुनंदन मंडल के पुत्र अमित कुमार मंडल समेत तीन अन्य निर्दलीय ने नामांकन परचा दाखिल किया. अमित मंडल ने कुल चार सेटों में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल […]
गोड्डा: गोड्डा विधान सभा उपचुनाव के पांचवें दिन कुल चार उम्मीदवारों ने नामांकन परचा दाखिल किया. भाजपा से स्व रघुनंदन मंडल के पुत्र अमित कुमार मंडल समेत तीन अन्य निर्दलीय ने नामांकन परचा दाखिल किया. अमित मंडल ने कुल चार सेटों में एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सौरव कुमार सिन्हा के समक्ष नामांकन का परचा दाखिल किया.
इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अशोक तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी दो सेट में, राजेश कुमार पासवान दो सेट में व श्रीलाल किस्कू दो सेट में नामांकन का परचा दाखिल किया. पांच प्रस्तावकों के साथ भाजपा प्रत्याशी श्री मंडल नामांकन परचा भरने पहुंचे थे. नामांकन के बाद अमित ने कहा कि वे नौकरी छोड़ कर समाज सेवा के लिए आये हैं. अपने पिता की तरह क्षेत्र के लोगों के लिए निष्पक्ष रूप से कार्य करूंगा. उन्हें सभी वर्गों का साथ मिल रहा है.
भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में पहुंचे राज्य के तीन मंत्री : भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में राज्य के तीन मंत्री भी शामिल हुए. इसमें राज्य के कृषि मंत्री रंधीर सिंह, श्रम कल्याण मंत्री राज पलिवार, कल्याण मंत्री डाॅ लोइस मरांडी समेत बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, महगामा विधायक अशोक कुमार भगत, बोरियो विधायक ताला मरांडी व हेमलाल मुर्मू आदि भी मौजूद थे. नामांकन के बाद मंत्रिगण ने सभा को भी संबोधित किया. अमित के पक्ष में वोट मांगा.