शैक्षणिक उन्नयन का करेंगे प्रयास : डॉ फणिभूषण

देवघर : अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ फणिभूषण यादव ने एएस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. एसकेएमयू के निर्देशानुसार डॉ फणिभूषण यादव इंटर एवं डिग्री स्तरीय सभी प्रकार के कार्यों को देखेंगे. प्रो गौरव गांगोपाध्याय से प्रभार लेने के बाद उन्होंने कामकाज शुरू किया. पत्रकारों से वार्ता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 7:57 AM
देवघर : अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ फणिभूषण यादव ने एएस कॉलेज के प्राचार्य के रूप में शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. एसकेएमयू के निर्देशानुसार डॉ फणिभूषण यादव इंटर एवं डिग्री स्तरीय सभी प्रकार के कार्यों को देखेंगे. प्रो गौरव गांगोपाध्याय से प्रभार लेने के बाद उन्होंने कामकाज शुरू किया. पत्रकारों से वार्ता में डॉ यादव ने कहा कि कॉलेज में शैक्षणिक उन्नयन पहली प्राथमिकता है.

वर्ग कक्ष में छात्रों की कम उपस्थिति निश्चित रूप से चिंता का विषय है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वर्ग कक्ष में छात्रों की उपस्थिति 75 फीसदी सख्ती से लागू किया जायेगा. इसके लिए वर्ग कक्ष में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए छात्रों को सूचित किया जायेगा. छात्रों के अभिभावकों से संपर्क किया जायेगा.

बावजूद उपस्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें टीसी दे दिया जायेगा. निर्धारित 75 फीसदी उपस्थिति पूरा नहीं करने वाले छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रखा जायेगा. शिक्षक कॉलेज आते हैं, लेकिन छात्र-छात्राएं नदारद रहते हैं. मुख्य डिपार्टमेंट में आज भी शिक्षकों की कमी है. आगे वर्ग कक्ष से लेकर परीक्षा फॉर्म भरने में परेशानी नहीं होगी. इस मौके पर कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version