नहीं देखने दी टीवी तो बच्चों ने की तोड़फोड़
जसीडीह : जसीडीह स्थित सरस कुंज में टीवी देखने से मना करने पर वहां रह रहे बच्चे नाराज हो गये और आक्रोशित होकर खिड़की का दरवाजा, शीशा, टीवी का सेटटॉप बॉक्स आदि तोड़ दिया. बच्चे पत्थरबाजी पर भी उतारू हो गये. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. आधे घंटे की मशक्कत […]
जसीडीह : जसीडीह स्थित सरस कुंज में टीवी देखने से मना करने पर वहां रह रहे बच्चे नाराज हो गये और आक्रोशित होकर खिड़की का दरवाजा, शीशा, टीवी का सेटटॉप बॉक्स आदि तोड़ दिया. बच्चे पत्थरबाजी पर भी उतारू हो गये. मामले को शांत कराने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को नियंत्रित किया गया.
जानकारी के अनुसार, बच्चे बीती रात बच्चे टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे. रात ज्यादा होने के कारण संस्था की प्रबंधक मधु कुमारी ने बच्चों को टीवी बंद करने की सलाह दी. इससे बच्चों में नाराजगी फैल गयी. इस पर प्रबंधक ने बच्चों को डांट लगायी. यह बात बच्चों को नागवार गुजरी और वे आक्रोशित हो गये. मामले की सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस सरस कुंज पहंंची. बच्चों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन राजेश राजपाल से फोन पर बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.
क्या कहती हैं प्रबंधक
बच्चों को रूटीन के अनुसार टीवी देखने को कहा गया था. इस बात पर बच्चे उग्र हो गये थे ओर तोड़फोड़ करने लगे. इसकी सूचना जसीडीह थाना को दी गयी. पुलिस ने बच्चों को समझाया तब वे शांत हुए.
मधु कुमारी, प्रबंधक, सरस कुंज
कहते हैं थाना प्रभारी
मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. बच्चों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है.
नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी, जसीडीह