पीटीआइ में श्रमिकों के बीच साइकिलों का वितरण

देवघर : पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम में मजदूर दिवस पर श्रम विभाग देवघर की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. इसमें इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों महिला-पुरुष श्रमिकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक नारायण दास ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों को हर संभव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2016 8:34 AM
देवघर : पंचायत प्रशिक्षण संस्थान डाबरग्राम में मजदूर दिवस पर श्रम विभाग देवघर की ओर से समारोह का आयोजन किया गया. इसमें इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये सैकड़ों महिला-पुरुष श्रमिकों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उदघाटन स्थानीय विधायक नारायण दास ने दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि सरकार श्रमिकों को हर संभव सुविधाएं मुहैया करा रही है. राज्य सरकार ने मजदूरों के हक व उनके अधिकारों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं चला रही है.

इसकी जानकारी रखें व लाभ प्राप्त करें. समारोह में डीसी अरवा राजकमल, डीडीसी मीना ठाकुर के अलावा श्रम विभाग के अधिकारी राजेश सिंह आदि ने अपने-अपने विचार दिये. कार्यक्रम में श्रम विभाग की ओर से दर्जनों श्रमिकों को साइकिल बांटी गयी. वहीं दर्जनों महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीन मुहैया करायी गयी. इसके अलावा कई श्रमिकों को प्रमाण पत्र, कीट आदि दिये गये. साथ ही दो श्रमिक को शॉल देकर सम्मानित किया गया.

नहीं पहुंचे श्रम मंत्री: पीटीआइ में मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के श्रम मंत्री राज पलिवार आमंत्रित किया गया था. ऑडिटोरियम में सैकड़ों श्रमिक इंतजार में देर संध्या करीब पांच बजे तक डटे रहे, लेकिन मंत्री नहीं पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version