अलग-अलग सड़क हादसे में सात घायल
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित रमजोरिया के पास शनिवार की रात चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. बताया जाता है कि मकई भरा ट्रक (जेएच 10 डबल्यू 2049) देवघर आ रहा था. इसी क्रम में रमजोरिया […]
मोहनपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. देवघर-गोड्डा मुख्य पथ स्थित रमजोरिया के पास शनिवार की रात चालक का संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. बताया जाता है कि मकई भरा ट्रक (जेएच 10 डबल्यू 2049) देवघर आ रहा था. इसी क्रम में रमजोरिया के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया.
इससे चालक बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. इस घटना में हजारों रुपये का मकई बर्बाद हो गया.
इधर देवघर-दुमका मुख्य पथ स्थित हिरनाटांड गांव के पास रविवार की रात बासुकिनाथ से पूजा कर आ रहे श्रद्धालु से भरी स्कॉरपियो एक पेड़ में टकरा गयी. इसमें सवार यात्रियों को आधा दर्जन श्रद्धालु को चोट आयी. हालांकि किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं थी, सभी बंगाल से आये थे.