एटीएम पिन पैड डिवाइस से लैस होंगे बैंक मित्र
देवघर:मंगलवार को होटल रिलेक्स के सभागार में इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक मित्रों व सर्विस प्रोवाइडर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें बैंक के देवघर मंडल के उपमहाप्रबंधक सुदेश कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में इलाहाबाद बैंक की भागीदारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बैंक अपनी सेवाएं ग्रामीण […]
देवघर:मंगलवार को होटल रिलेक्स के सभागार में इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक मित्रों व सर्विस प्रोवाइडर की त्रैमासिक समीक्षा बैठक हुई. इसमें बैंक के देवघर मंडल के उपमहाप्रबंधक सुदेश कुमार ने सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में इलाहाबाद बैंक की भागीदारी के संबंध में विस्तृत चर्चा की.
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बैंक अपनी सेवाएं ग्रामीण तथा सुदूरवर्ती स्थानों पर उपलब्ध कराता रहा है. मंडल अंतर्गत 144 बैंक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में तथा 20 बैंक मित्र शहरी क्षेत्रों में अपनी सेवा दे रहे हैं. ग्राहकों को ग्राहक सेवा केंद्र में बैंक की सारी सुविधाएं मिले, इसके लिए बैंक की ओर से सभी बैंक मित्रों को एटीएम पिन पैड डिवाइस दिया जा रहा है. उपमहाप्रबंधक ने कहा कि वित्तीय समावेशन एवं ग्रामीण इलाकों में आम लोगों तक वित्तीय सेवाएं पहुंचाना ही बैंक का लक्ष्य है.
गिनायी बैंक की उपलब्धियां
उन्होंने कहा कि इलाहाबाद बैंक ने राज्य में अधिकाधिक खाता खोलकर गरीब व मेहनतकश वर्ग को सरकारी योजनाओं तथा सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ को सीधे खाते में उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ी कामयाबी हासिल की है. संताल परगना सहित गिरिडीह जिले में इलाहाबाद बैंक ने जनधन योजना के तहत 31 मार्च 2016 तक 1,77,265 खाता खोला है. अटल पेंशन योजना के तहत बैंक ने 1605, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 33732 तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 6253 व्यक्तियों को नामांकित किया. इस अवसर पर मध्य-पूर्व के डीजीएम जीपी गौड़, सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार, शाखा प्रबंधक सीएम बरियार, पंकज अवस्थी, आरसी जाट एवं आरके द्विवेदी समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे.