सूचना देने के बाद भी बैठक नहीं होने पर प्रमुख नाराज, बोली विकास कार्यों में बाधक बन रहे अफसर
सारठ बाजार: प्रमुख रंजना देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गहराते पेयजल समस्या, जन वितरण प्रणाली में काफी अनियमितताएं हैं. अधिकारी मनमाने तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान को दरकिनार कर जैसे- तेसे काम कर रहे हैं. ये बातें प्रमुख रंजना देवी ने बुधवार को कही. प्रमुख ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण […]
सारठ बाजार: प्रमुख रंजना देवी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में गहराते पेयजल समस्या, जन वितरण प्रणाली में काफी अनियमितताएं हैं. अधिकारी मनमाने तरीके से पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान को दरकिनार कर जैसे- तेसे काम कर रहे हैं. ये बातें प्रमुख रंजना देवी ने बुधवार को कही. प्रमुख ने कहा कि भीषण गर्मी के कारण प्रखंड क्षेत्र के प्राय सभी गांवों में पेयजल की समस्या गहरी है. गांवों में विभाग द्वारा लगाये गये चापानल दुरुस्त नहीं हैं. कुआं सूख चुका है.
पानी के लिए लोग त्राहिमाम मचा रहे हैं. लेकिन आमजनों के समस्या से विभाग के अधिकारी को काई लेना देना नही हैं. बुधवार को प्रमुख व अन्य कई पंसस पुर्व विधायक चुन्ना सिंह से मिलकर पेयजल व अन्य समस्याओं पर चर्चा की व बताया कि पीएचइडी के जेई को 8873812641 पर फोन किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ बताता है.
खाद्य आपूर्ति योजना के तहत दर्जनों जन वितरण प्रणाली दुकानों में घोर अनियमितता बरती जा रही हैं. गरीबों को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. इसके बाद भी एमओ मो रहमोतुल्ला ना तो प्रखंड कार्यालय आते हैं और ना ही फोन से संपर्क हो पाता है. प्रमुख ने बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर उन्होंने बीडीओ को सूचित कर बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की विशेष बैठक बुलायी थी. लेकिन सूचना नहीं मिलने के कारण पंचायत समिति सदस्यों की बैठक नहीं हो सकी. इस अवसर पर उप प्रमुख अचित महतो, पंसस कृष्णा मंडल, समाउद्दीन मिर्जा, मो इकराम, फंटूस मुर्मू, शंभु महतो, अनिल तांती, पाकेष्वर यादव, दुखिया हेंब्रम, काशी महतो, प्रतिनिधि शंकर मंडल, रामदेव यादव, काउस अंसारी, मिनराल, मानिक यादव, अनिल सिंह, अजय रवानी आदि थे. बीडीओ ने बताया कि प्रमुख का पत्र 30 अप्रेल को प्राप्त हुआ. जिसमें कहा गया था कि 4 मई को पंसस की विशेष बैठक बुलायी जाये.बीडीओ ने कहा कि समय के अभाव में सभी सदस्यों को सूचित नही किया जा सका. बैठक 10 मई को होगी.