9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: अवैध हथियार बनाने के मामले में सात पर प्राथमिकी, मो उस्मान व एंकर दास नामजद आरोपित

मारगोमुंडा: किशनपुर में हथियार बनाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज मामले में किशनपुर निवासी उस्मान मियां के अलावा फुलची निवासी एंकर दास काे नामजद व पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. उस्मान मियां को जहां हथियार निर्माण में महारत हासिल है वहीं एंकर दास पेट्रोलपंप […]

मारगोमुंडा: किशनपुर में हथियार बनाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज मामले में किशनपुर निवासी उस्मान मियां के अलावा फुलची निवासी एंकर दास काे नामजद व पांच अज्ञात को आरोपित बनाया गया है. उस्मान मियां को जहां हथियार निर्माण में महारत हासिल है वहीं एंकर दास पेट्रोलपंप कर्मी की हत्या व लूट कांड का मुख्य आरोपित है.

थाना प्रभारी जयराम प्रसाद के बयान पर दर्ज मामले में आरोप है कि छापेमारी के दौरान किशनपुर से अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद किया गया था. जिसमें पूर्व से उस्मान मियां पर हथियार बनाने की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

2010 में पहली बार हुआ था उदभेदन
मारगोमुंडा में प्रखंड का किशनपुर गांव पहली बार सुर्खियों में तब आया जब 16 मार्च 2010 में यहां अवैध मिनी गन कारखाना का उदभेदन हुआ. उस समय तत्कालीन एसपी प्रवीण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापेमारी कर सैकड़ों की संख्या में अर्द्ध निर्मित पिस्टल समेत हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले लेथ मशीन, जेनेरेटर आदि सामान भारी मात्रा में बरामद किये गये थे.इसके बाद भी वर्ष 2013 में किशनपुर के उस्मान मियां के घर से ही अवैध गन फैक्टरी का उदभेदन हुआ और सैकड़ों पिस्टल बरामद हुए. फिर 2015 में भी तत्कालीन एसपी पी मुरुगन के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी. जिसमें पुलिस को कई सुराग हाथ लगे थे.
वर्ष 2013 में भी दर्जनों पिस्टल हुए थे बरामद
इसके बाद पुन: 31 अगस्त 2013 को किशनपुर के मो उसमान के घर से ही मिनी गन फैक्ट्री चलाने का उदभेदन हुआ था. जिसमें दर्जनों पिस्टल, लेथ मशीन, जेनरेटर आदि बरामद हुए थे. जिसमें मो उसमान के अलावे मुंगेर के मो हसनेन, शाहीद चांद, मो जफर इकबाल, मो एहसान, मो नवरेज व मोनुमियां समेत सात को नामजद किया गया था. मधुपुर स्टेशन में बरामद 30 पिस्टल पूर्व में मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के किशनपुर गन फैक्टरी से बरामद पिस्टल से मिलता जुलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें