मौसम का बदला मिजाज, कूल-कूल
देवघर. बुधवार को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया. दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा. दोपहर बाद बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे. देर शाम देवघर में बूंदा-बांदी हुई. गरज के साथ छीटे पड़े और ठंडी हवा के झोके ने मौसम को कूल-कूल कर दिया. धूल भरी आंधी से लोगों को परेशानी हुई. लेकिन मौसम के बदले […]
देवघर. बुधवार को मौसम का अचानक मिजाज बदल गया. दिन भर धूप-छांव का खेल चलता रहा. दोपहर बाद बादल उमड़ते-घुमड़ते रहे. देर शाम देवघर में बूंदा-बांदी हुई. गरज के साथ छीटे पड़े और ठंडी हवा के झोके ने मौसम को कूल-कूल कर दिया. धूल भरी आंधी से लोगों को परेशानी हुई. लेकिन मौसम के बदले मिजाज से लोगों ने भीषण गरमी से राहत की सांस ली.
बुधवार को तापमान अधिकतम 34 डिग्री से था जबकि रात का तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को भी अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है. यानी गुरुवार का मौसम भी कूल-कूल रहने की उम्मीद है. धूप व बादल छाये रहेंगे. हल्की बूंदा-बांदी हुई. वहीं 6 मई को गरमी फिर बढ़ जायेगी. शुक्रवार को अधिकतम 40 व न्यूनतम 24 डिग्री और 7 मई को अधिकतम 38 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है.