पूजा करने मंदिर पहुंची शिक्षा मंत्री नीरा यादव, कहा सरकार के प्रति बढ़ा जनता का विश्वास
देवघर: सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव बुधवार को बाबा मंदिर पहुंची़ पूजा के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने गोड्डा व पांकी उप चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया़ मंत्री ने रघुवर सरकार के डेढ़ वर्ष में हुए काम की चर्चा करते कहा कि सरकार के प्रति जनता का […]
देवघर: सूबे के शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव बुधवार को बाबा मंदिर पहुंची़ पूजा के बाद प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने गोड्डा व पांकी उप चुनाव में पार्टी की जीत का दावा किया़ मंत्री ने रघुवर सरकार के डेढ़ वर्ष में हुए काम की चर्चा करते कहा कि सरकार के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है.
गोड्डा में दिवगंत रघुनंदन मंडल के विकास के सपने को अमित मंडल मंडल पूरा करेंगे. प्रभात खबर में बीते दिनों स्थानीय बाजला महिला कॉलेज में मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा विज्ञान की पढ़ाई के आदेश के बावजूद शुरू नहीं होने के सवाल पर मंत्री ने अनभिज्ञता जाहिर की. कहा कि रांची लौटने के बाद इस विषय को गंभीरता से देखेंगे.