मोहनपुर: एक माह का अनाज डकार गये डीलर

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया बड़ा असहना पंचायत के पीडीएस दुकानदार टुमन यादव पर एक माह का अनाज गबन करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसडीओ एसके गुप्ता के निर्देश पर एमओ नीलमणी मिश्रा ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 130 में धारा 408, 420 व (सेवन इसी) के तहत टुमन यादव पर मामला दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:44 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घुठिया बड़ा असहना पंचायत के पीडीएस दुकानदार टुमन यादव पर एक माह का अनाज गबन करने की प्राथमिकी दर्ज हुई है. एसडीओ एसके गुप्ता के निर्देश पर एमओ नीलमणी मिश्रा ने मोहनपुर थाना कांड संख्या 130 में धारा 408, 420 व (सेवन इसी) के तहत टुमन यादव पर मामला दर्ज कराया है.

एसडीओ द्वारा जांच में पाया गया था कि टुमन यादव ने फरवरी माह का अनाज लाभुकों को नहीं देकर सीधे गबन कर लिया. एसडीओ के समक्ष कई लाभुकों ने भी जांच के दौरान अनाज नहीं मिलने की शिकायत की थी. एसडीओ पहले टुमन का पीडीएस का लाइसेंस रद्द किया व उसके बाद एमओ को एफआइआर दर्ज कराने का निर्देश दिया. पुलिस अब टुमन यादव की गिरफ्तारी में जुट गयी है. मालूम हो कि एसडीओ ने बांक पंचायत में भी कई पीडीएस दुकानों के निरीक्षण में गड़बड़ी पकड़ी थी, इसमें भी कुछ लोगों पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version