profilePicture

डकैती के दौरान लूटी गयी बाइक बरामद

जसीडीह: थाना क्षेत्र के पदमबेहरा गांव के जालेश्वर मरीक के घर फरवरी में हुई डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा छीनी गयी मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बीती रात को देवपुरा मोड़ के समीप से मोटरसाईकिल (जेएच 15एल 7962) लावारिस अवस्था में पड़ी थी. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:44 AM
जसीडीह: थाना क्षेत्र के पदमबेहरा गांव के जालेश्वर मरीक के घर फरवरी में हुई डकैती के दौरान अपराधियों द्वारा छीनी गयी मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बीती रात को देवपुरा मोड़ के समीप से मोटरसाईकिल (जेएच 15एल 7962) लावारिस अवस्था में पड़ी थी.

पुलिस को शक है कि अपराधी ने पुलिस को देख कर मोटरसाइकिल को छोड़ दी होगी और भाग गया होगा. पुलिस ने बताया कि फरवरी में पदमबेहरा गांव के जालेश्वर मरीक के घर में देर रात सात आठ अज्ञात अपराधियों द्वारा बीमार बच्चे को पानी पिलाने के बहाने मारपीट कर लूटपाट किया गया था.

इस दौरान अपराधियों ने 5700 नगद, एक जोड़ा कान बाली, एक जोड़ा पायल, चांदी का चेन लेकर भाग गया. अपराधियों ने भागने के क्रम में गांव के दशरथ यादव, दिलीप यादव के साथ मारपीट कर उसका मोबाइल छीन लिया था. साथ ही कोठिया निवासी संजय कुमार दुबे की मोटरसाइकिल भी छीन ली थी. जसीडीह पुलिस ने थाना कांड संख्या 30/16 के तहत डकैती का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version