हरेक कांवरिया को लेना होगा एक्सेस कार्ड, सुविधा होगी सुदृढ़

देवघर : देवघर परिसदन में आयुक्त संताल परगना बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइम बोर्ड कार्यकारी पर्षद की बैठक हुई. बैठक में देवघर और बासुकिनाथ की मेला व्यवस्था का ब्लू प्रिंट देखने के बाद आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ रखें. हर एक को लेना होगा एक्सेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:21 AM

देवघर : देवघर परिसदन में आयुक्त संताल परगना बालेश्वर सिंह की अध्यक्षता में बाबा बैद्यनाथधाम-बासुकिनाथधाम श्राइम बोर्ड कार्यकारी पर्षद की बैठक हुई. बैठक में देवघर और बासुकिनाथ की मेला व्यवस्था का ब्लू प्रिंट देखने के बाद आयुक्त ने निर्देश दिया कि मेले के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ रखें.

हर एक को लेना होगा एक्सेस कार्ड : इस बार श्रावणी मेले में डीसप्ले बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं को जलार्पण की स्थिति एवं आगे की दूरी तथा सुविधाओं की जानकारी दी जायेगी. एक्सेस कार्ड दुम्मा में पैदल कांवरिया को तथा बीएड कॉलेज में वाहन से आने वाले कांवरियों को उपलब्ध कराया जायेगा. भीड़ के अनुसार मोबाइल काउंटरों से भी एक्सेस कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा.
आवंटन की मांग करें : आयुक्त ने कहा कि मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अतिरिक्त सुविधा के तहत एंबुलेंस, चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी एवं दवाई का आंकलन कर आवंटन एवं सुविधा की मांग संबंधी प्रतिवेदन पेश करें. उन्होंने कहा कि एनएच, पीएचइडी, आरइओ, पथ प्रमंडल तथा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता आवश्यकता का आकलन कर आवंटन की मांग करें.
हरेक कांवरिया को लेना…
आयुक्त ने कहा कि जो भी ब्लू प्रिंट तैयार किया गया है, उस अनुरूप डिमांड भेजें और उसी पुख्ता तैयारी करें. ताकि इस बार के श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले और लोग अच्छी अनुभूति लेकर जायें. इस अवसर पर डीआइजी संतालपरगना देव बिहारी शर्मा ने एसपी को निर्देश दिया कि श्रावणी मेले में 50 एसपीओ एवं 100 सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त करने की तैयारी करें.
कांवरिया पथ में कई जगहों पर बनेगा होल्डिंग प्वाइंट : बैठक में डीसी अरवा राजकमल ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए आगामी श्रावणी मेले में आने वाली भीड़ के व्यवस्थापन की प्रक्रिया की जानकारी दी. डीसी ने बताया कि इस बार कांवरियों की कतार डाबरग्राम की बजाय नन्दन पहाड़ ले जाया जायेगा. जहां डबल स्पाइरल में घुमाते हुए उन्हें आगे बढ़ाया जायेगा. देवघर में भीड़ का दबाव नहीं बढ़े इसके लिए कांवरिया पथ में शिवभक्त मंडली, सोमनाथ भवन के सामने, सरासनी, बीएड कॉलेज, नन्दन पहाड़, जलसार एवं नेहरू पार्क में होल्डिंग प्वाइंट बनाया जायेगा.
बाबा मंदिर में लगेगा तीन अरघा
बाबा मंदिर में दो वाह्य अरघा के बजाय तीन वाह्य अरघा लगाया जायेगा. इसके अलावा पावर्ती मंदिर पर भीड़ के दबाव को कम करने के लिए उमा भवन के ग्राउंड एवं उपरी तल के हॉल में स्पाइरल द्वारा भीड़ नियंत्रित किया जायेगा.
रविवार-सोमवार को शीघ्र दर्शनम नहीं
रविवार एवं सोमवार को शीघ्र दर्शनम नहीं होगा. आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने उमा भवन का मॉक ड्रील कर लेने का निर्देश दिया.
बासुकिनाथ परिसर का होगा विस्तार
बैठक में डीसी दुमका राहुल सिन्हा ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए बासुकिनाथ की व्यवस्था का ब्लू प्रिंट दिखाया. दुमका डीसी ने बताया कि बासुकिनाथ मंदिर का परिसर काफी संकीर्ण हैं. जिसे इस बार विस्तृत करने की परियोजना तैयार की गयी है. वहीं कलकतिया धर्मशाला को तोड़कर इसे मंदिर परिसर में समाहित कर लिया जायेगा. साथ ही संस्कार मंडप को भी गर्भ-गृह से जोड़ दिया जायेगा.
असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए काउंटर
उन्होंने बाताया कि इस बार स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जा रही है तथा असमर्थ श्रद्धालुओं के जलार्पण के लिए बासुकिनाथ में चार काउन्टर के अतिरिक्त कांवरिया पथ में भी काउंटर बनाया जायेगा. इन्होंने अपने विगत अनुभव से बताया किश्रद्धालु रोड किनारे सोये रहते हैं. जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
इसे दूर करने के लिए इस बार बुनियादी सुविधाओं से युक्त पंडाल का निर्माण कराया जायेगा. बैठक में देवघर डीसी अरवा राजकमल, दुमका डीसी राहुल सिन्हा, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका एसपी विपुल शुक्ला, धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, महामंत्री कार्तिकनाथ ठाकुर तथा तकनीकी एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version