सिकटिया बराज का सर्वे जल्द

स्पीकर के साथ अधिकारियों ने किया निरीक्षण सारठ/चितरा : सिकटिया बराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. शनिवार को विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता व अधिकारियों ने बराज के दोनों ओर की खाली जमीन, जल क्षेत्र तथा सिकटिया व कुकराहा गांव का जायजा लिया. विस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2014 6:09 AM

स्पीकर के साथ अधिकारियों ने किया निरीक्षण

सारठ/चितरा : सिकटिया बराज को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पहल शुरू कर दी गयी है. शनिवार को विस अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता व अधिकारियों ने बराज के दोनों ओर की खाली जमीन, जल क्षेत्र तथा सिकटिया व कुकराहा गांव का जायजा लिया.

विस अध्यक्ष की पहल पर सिकटिया बराज को पर्यटन स्थल बनाने के लिए यहां यूको पार्क, टुरिस्ट कॉम्प्लेक्स, पक्षी अभ्यारण्य, गेस्ट हाउस, बोटिंग सुविधा व मनोरंजन पार्क का निर्माण किया जायेगा.

इस अवसर पर विस अध्यक्ष के अलावा मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश पासवान, एसी नवल किशोर, इइ एके पांडे, एइ जेके चौधरी, राकेश कुमार, जिम्फ्रा कंपनी के एमडी शशि शंकर, आशिष भाटिया, अनुराग श्रीवास्तव, राजा डोन, आप्त सचिव राममोहन चौधरी, अशोक चौधरी, बहस सिंह, अजय सिंह, बद्री सिंह, इंद्र नारायण सिंह, शुकदेव सिंह, नंद किशोर, दिलीप सिंह, पप्पू राउत आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version