आयुक्त ने किया कांवरिया पथ व रूट लाइनिंग का निरीक्षण

देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम, श्राइन बोर्ड के कार्यकारी पर्षद के अध्यक्ष –सह– आयुक्त संताल परगना एवं आरक्षी उपमहानिरीक्षक ने डीसी-एसपी के साथ दुम्मा से नन्दन पहाड़ तक के कांवरिया रूट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आयुक्त ने कहां-कहां क्या तैयारी होती है. इसकी पूरी जानकारी ली. इस अवसर पर दोनों वरीय अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 8:25 AM
देवघर : बाबा बैद्यनाथधाम एवं बासुकिनाथधाम, श्राइन बोर्ड के कार्यकारी पर्षद के अध्यक्ष –सह– आयुक्त संताल परगना एवं आरक्षी उपमहानिरीक्षक ने डीसी-एसपी के साथ दुम्मा से नन्दन पहाड़ तक के कांवरिया रूट का निरीक्षण किया गया. इस दौरान आयुक्त ने कहां-कहां क्या तैयारी होती है. इसकी पूरी जानकारी ली. इस अवसर पर दोनों वरीय अधिकारी ने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
स्वच्छ श्रावणी मेला पर रहेगा फोकस : आयुक्त
आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बताया कि इस बार स्वच्छ श्रावणी मेला पर विशेष फोकस होगा. मेला क्षेत्र में बॉयो टॉयलेट का इस्तेमाल होगा. मेले में बॉयोटॉयलेट की सुविधा बढ़ायी जायेगी.
रुट लाइनिंग से लेकर होल्डिंग प्वाइंट पर टॉयलेट की संख्या बढ़ेगी. पंडाल पूरा ओपेन बनेगा. अस्पताल में विशेष फोकस रखते हुए इलाज की ठोस व्यवस्था रहेगी. कोई भी दुर्घटना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सारी तैयारी रहेगी. कांवरियों का रुट लाइनिंग मुख्य सड़क पर नहीं, बल्कि सिंघवा रोड पर होगी. इस रोड पर पानी व बिजली की सारी सुविधा होगी.

Next Article

Exit mobile version