पुस्तक मेला आज से, पहुंचे जाने-माने प्रकाशक
देवघर : 13वां पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक समारोह 12 जनवरी से शुरू हो रहा है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में हर दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. चूंकि 12 जनवरी 2014 को स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती है. इसलिए पुस्तक मेले में विशेष रूप से उदघाटन के बाद आरके मिशन […]
देवघर : 13वां पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक समारोह 12 जनवरी से शुरू हो रहा है. 21 जनवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेले में हर दिन विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. चूंकि 12 जनवरी 2014 को स्वामी विवेकानंद की 151वीं जयंती है. इसलिए पुस्तक मेले में विशेष रूप से उदघाटन के बाद आरके मिशन देवघर व कोलकाता के कलाकारों द्वारा स्वामी जी की जीवनी पर नाटक का मंचन होगा.
पुस्तक मेले में लगभग 25 प्रकाशक पहुंच रहे हैं. उदघाटन समारोह शाम चार बजे से होगा. मेले का उदघाटन गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे करेंगे. इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान, मंत्री हाजी हुसैन और विशेष रूप से केरल से आयो प्रो डॉ जी गोपीनाथन मुख्य अतिथि होंगे.
प्रो जी गोपीनाथन को मिलेगा भाषा सेतु सम्मान : पुस्तक मेले में पिछले वर्ष से भाषा सेतु सम्मान दिया जा रहा है. इस साल का भाषा सेतु सम्मान महात्मा गांधी अंतराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय कालीकट केरल के पूर्व कुलपति प्रो जी गोपीनाथन को दिया जायेगा. प्रो गोपीनाथन मौलिक लेखन के अलावा अनुवाद कर हिंदी और मलयालम भाषाओं के बीच सेतुबंधन करनेवाले गोपीनाथन जी वैसे तमिल, संस्कृत, अंग्रजी, रु सी, डच, फ्रेंच, पोलिश और फिनिश भाषाओं के भी ज्ञाता हैं.
बारिश ने तैयारी में डाला खलल
हालांकि पुस्तक मेला समिति ने तैयारी पूरी कर ली है लेकिन अभी तक स्टॉल लगने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. क्योंकि शनिवार से बारिश, तेज हवा ने परेशानी खड़ी कर दी है. कई प्रकाशक पहुंच गये हैं. समिति ने दावा किया है कि रविवार देर शाम तक स्टॉल सज जायेगा.