न लगेगा टॉल टैक्स, न ही किसी को वीआइपी सुविधा
श्राइन बोर्ड की बैठक. झारखंड सरकार ने कांवरियों को दिया तोहफा देवघर : बाबाधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड ने इस बार के श्रावणी मेले में कांवरियों को सुविधा का तोहफा दिया है. अब श्रावणी मेले के दौरान देवघर और बासुकिनाथ में न टॉल टैक्स लगेगा और न ही को वीआइपी दर्शन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सरकार […]
श्राइन बोर्ड की बैठक. झारखंड सरकार ने कांवरियों को दिया तोहफा
देवघर : बाबाधाम-बासुकिनाथधाम श्राइन बोर्ड ने इस बार के श्रावणी मेले में कांवरियों को सुविधा का तोहफा दिया है. अब श्रावणी मेले के दौरान देवघर और बासुकिनाथ में न टॉल टैक्स लगेगा और न ही को वीआइपी दर्शन की सुविधा मिलेगी. इसके लिए सरकार के स्तर से सभी राज्यों व माननीय न्यायधीशों से आग्रह किया
जायेगा कि एक महीना कांवरियों की सुविधा के लिए वीआइपी दर्शन की सुविधा न मांगें. उक्त बातें मुख्यमंत्री सह श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष रघुवर दास ने देवघर सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पिछली तमाम खामियों से सबक लेते हुए इस बार कांवरियों को अधिक से अधिक सुविधा दी जायेगी. इसके लिए सभी विभागों को पुख्ता तैयारी के निर्देश दिये गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मेला व्यवस्था के लिए लांग टर्म प्लानिंग के तहत बोर्ड काम करेगा.
सिविल डिफेंस के लिए 100-100 वोलेंटियर : मुख्यमंत्री ने डीसी-एसपी को निर्देश दिया कि मेला व्यवस्था, प्राकृतिक आपदा सहित अन्य आपात स्थिति में जनता का सहयोग लें. इसके लिए सिविल डिफेंस सिस्टम तैयार करें. जिसमें 100-100 वोलेंटियर तैयार करेें. स्वयं सेवा संस्थाओं का भी सहयोग लें.
बेहतर होगा क्यू सिस्टम : उन्होंने कहा कि कांवरियों का क्यू सिस्टम इस बार बेहतर होगा. इसके लिए दो सुझाव पर गौर किया जा रहा है. दोनों में जो बेहतर होगा उसे इंप्लीमेंट किया जायेगा. जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न न हो. Âबाकी पेज 15 पर
न लगेगा टॉल टैक्स…
इसके लिए वर्क आउट किया गया है.
विश्व स्तर पर विकसित करेंगे झारखंड के पर्यटन को
उन्होंने कहा कि संताल परगना और झारखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यहां की धार्मिक ख्याति और पर्यटन को विश्व स्तर पर विकसित करेंगे. इससे रोजगार का सृजन होगा और विदेशी मुद्रा भी झारखंड आयेगा. पर्यटन विकास झारखंड सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. आने वाले 26 जनवरी व 15 अगस्त में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व श्रावणी मेले की झांकी को शामिल किया जायेगा.
प्रबंधन बोर्ड का मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मंदिर प्रबंधन बोर्ड का मामला हाइकोर्ट में विचाराधीन है. सरकार इसमें पहल कर रही है. श्रावणी मेले से पहले मामला शॉर्ट आउट हो जायेगा.
बिहार सरकार से को-अॉर्डिनेशन मजबूत होगा
उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में बिहार-झारखंड के बीच बेहतर और मजबूत को-अॉर्डिनेशन इस बार होगा. इससे मेला के सफल संचालन में सहयोग मिलेगा. इसके लिए सरकार से स्तर से ठोस पहल करने का निर्देश दिया गया है.
बेकार नहीं बहेगा बाबा मंदिर का नीर
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा मंदिर में लाखों लीटर गंगा जल बरबाद नहीं होगा. उन्होंने इसे प्यूरीफाई करके उपयोग में लाने की योजना बनाने का निर्देश डीसी को दिया. श्राइन बोर्ड की बैठक में मंत्री राज पलिवार, सांसद निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास, विधायक बादल, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, वित्त सचिव अमित खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील वर्णवाल, सचिव एपी सिंह, डीजीपी डीके पांडेय, आयुक्त बालेश्वर सिंह, विद्युत निगम के एमडी राहुल पुरवार, डीआइजी डीबी शर्मा, देवघर डीसी अरवा राजकमल, दुमका डीसी राहुल सिन्हा, देवघर एसपी ए विजयलक्ष्मी, दुमका एसपी विपुल शुक्ला सहित बोर्ड के सभी सदस्य मौजूद थे.