नगर निगम की महिला सफाईकर्मियों से छेड़छाड़

देवघर: नगर निगम में दैनिक सफाई करने वाली तीन महिला कर्मियों ने संयुक्त रुप से अश्लील गाली-गलौज व छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार करने की लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. इसका आरोप श्रीकांत रोड बेलाबगान निवासी एक युवक पर लगाया गया है. आरोपित युवक भी निगम में ठेका आदि का कार्य करता है. उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 9:38 AM
देवघर: नगर निगम में दैनिक सफाई करने वाली तीन महिला कर्मियों ने संयुक्त रुप से अश्लील गाली-गलौज व छेड़छाड़ कर अभद्र व्यवहार करने की लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. इसका आरोप श्रीकांत रोड बेलाबगान निवासी एक युवक पर लगाया गया है. आरोपित युवक भी निगम में ठेका आदि का कार्य करता है. उक्त शिकायत में जिक्र है कि प्रतिदिन कार्य करने के वक्त व कार्य के उपरांत आरोपित उनलोगों को भद्दी-भद्दी गाली देते हुए छेड़छाड़ व अभद्र व्यवहार करता है.

कम उम्र (12 से 14 वर्ष) की लड़की लाने कहता है व उनलोगों के साथ संबंध बनाने के नाम पर प्रताड़ित करता है. बात नहीं मानने पर नौकरी से निकलवा देने व जान मारने की धमकी देते हुए एक सफाइकर्मी की पुत्री को उठाने की भी धमकी देकर डराता है. शिकायत लेकर तीनों सफाईकर्मी दोपहर बाद थाने में पहुंचे थे.

मौके पर थाना प्रभारी नहीं थे. बावजूद उनलोगों को रिसिविंग दे दी गयी. पता चला कि थाना प्रभारी सीएम आगमन को लेकर विधि-व्यवस्था ड्यूटी में जुटे थे. देर शाम तक थाना प्रभारी वापस नहीं लौटे थे. पूछने पर नगर थाना प्रभारी एसके महतो ने बताया कि मामला संज्ञान में है. छानबीन जारी है, मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.