जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में करेंगे संशोधन

घोषणा. देवघर में बोले मुख्यमंत्री देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता के हित में जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में भी संशोधन होगा. जब संविधान, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हो सकता है, तो स्थानीय नीति में क्यों नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री सोमवार को देवघर के सर्किट हाउस में पत्रकारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2016 6:59 AM

घोषणा. देवघर में बोले मुख्यमंत्री

देवघर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि जनता के हित में जरूरत पड़ी, तो स्थानीय नीति में भी संशोधन होगा. जब संविधान, सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन हो सकता है, तो स्थानीय नीति में क्यों नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री सोमवार को देवघर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा : स्थानीय नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने जो पत्र मुझे दिया है, उसमें कोई आपत्ति नहीं है. अर्जुन मुंडा सहित भाजपा के सभी सांसद, आजसू पार्टी और विपक्ष के लोगों ने भी मुझे स्थानीय नीति लागू करने पर बधाई दी है.
कोई भी दे सकता है सुझाव : अर्जुन मुंडा के पत्र पर मुख्यमंत्री ने कहा : कानून इनसान ही बनाते हैं. कई प्रश्न काल्पनिक होते हैं, शंकाएं भी होती हैं. लेकिन, कार्यान्वयन के बाद ही शंकाओं व सवालों का जवाब मिलता है. सुझाव कोई भी दे सकता है. स्थानीय नीति पर कई सुझाव आये हैं. सुझाव झारखंड की जनता के हित में लगेगा, तो सरकार स्थानीय नीति में संशोधन करेगी. उन्होंने कहा : दो महीने पानी व बिजली की समस्या विश्व स्तर पर होती है.

Next Article

Exit mobile version