न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह के घर लाखों की चोरी

देवघर के पुरनदाहा स्थित घर में रहती है जज की मां डॉ श्रद्धा सिंह पड़ताल के लिए रांची से बुलायी जा रही एफएसएल टीम देवघर : हाइकोर्ट जज न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा स्थित घर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. उक्त घर में न्यायमूर्ति अपरेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 4:46 AM

देवघर के पुरनदाहा स्थित घर में रहती है जज की मां डॉ श्रद्धा सिंह

पड़ताल के लिए रांची से बुलायी जा रही एफएसएल टीम
देवघर : हाइकोर्ट जज न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह के पुरनदाहा स्थित घर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. उक्त घर में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की मां व शहर की प्रसिद्ध महिला डॉक्टर श्रद्धा सिंह व पिता डॉ गोपाल सिंह रहते हैं. बताया जाता है कि मकान के एक बंद कमरे की खिड़की तोड़ चोरों ने नगदी समेत जेवरात आदि की चोरी कर ली. घर में पालतू कुत्ता समेत दो गृह गार्ड भी मौजूद थे.
बावजूद किसी को चोरों के प्रवेश की भनक तक नहीं लग सकी. सुबह में जब परिजन उठे तब घटना की जानकारी हुई. इसके बाद मामले की सूचना थाना समेत वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी गयी. सूचना मिलते ही करीब 10 बजे एसपी ए विजयालक्ष्मी सहित एसडीपीओ दीपक पांडेय, नगर इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय, नगर थाना प्रभारी एसके महतो, एएसआइ बीके मंडल, आरके सिंह व राजेश प्रसाद सशस्त्र बलों के साथ जांच के लिए घटनास्थल पहुंचे. अगल-बगल व पीछे से बाउंड्री आदि की जांच की. पता चला कि चोर ने ग्रील उखाड़ अंदर प्रवेश किया और कमरे में रखे दो में से एक गोदरेज को तोड़ कर नगदी करीब 40 हजार रुपये सहित सोने जेवरात आदि की चोरी कर ली. वैसे कोई भी पुलिस अधिकारी मीडिया को यह बताने के लिए तैयार नहीं थे कि घटना कैसे घटी व कितने के सामान की चोरी हुई है. एसपी ने कहा कि मनाही की गयी है. एसडीपीओ ने कहा कि चोरी हुई है. कितने के समान गायब हुए, इसका आकलन नहीं हो सका है. लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चोरी गये सामानों की कीमत तीन से चार रुपये हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version