– 13वें पुस्तक मेले का उदघाटन, सज गयी किताबों की महफिल
– 21 जनवरी तक चलेगा पुस्तक मेला
देवघर : रविवार से आरमित्र मैदान में पुस्तकों का महाकुंभ का शुभारंभ हो गया. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दीप प्रज्वलित कर मेले का विधिवत उदघाटन किया.मेला परिसर का उदघाटन फीता काटकर सांसद श्री दुबे, मुख्य अतिथि नगर विकास सुरेश पासवान, भवन निर्माण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, केरल कालीकट से आये अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति जी गोपीनाथन व एसकेएमयू, दुमका के प्रभारी कुलपति प्रो डॉ रामयतन प्रसाद ने किया.
उदघाटनकर्ता सांसद श्री दुबे ने कहा कि पुस्तक ही ऐसी चीज है, जो इंसान को विकास की ओर ले जाती है. मगर आज के युवाओं का ध्यान पुस्तक की ओर कम है. सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के में पुस्तक की खरीद के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की.
इससे पूर्व स्वागत भाषण मेला संयोजक प्रो सुभाष चंद्र राय ने किया. समारोह का धन्यवाद ज्ञापन मेला समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय ने किया. जबकि मंच संचालन रामसेवक सिंह गुंजन ने किया.
ये सभी उपस्थित थे
उदघाटन समारोह में- सांसद पत्नी अन्नु दुबे, डॉ गोपीनाथन की पत्नी केयम मालती, डीडीसी शशिरंजन प्रसाद सिंह, एसडीओ जय ज्योति सामंता, एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, विद्युत विभाग के एसी नरेश प्रसाद, मेला समिति अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय, प्रो रामनंदन सिंह, पवन टमकोरिया, पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष प्रो सुरेश भारद्वाज, डॉ रामचंद राय, डॉ संजय, डॉ प्रवीण सहित कई लोग मंचासीन थे.