निगम में स्वच्छता मिशन पर कार्यशाला, सरकारी मदद से बनायें शौचालय

देवघर: स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में निगम परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने लोगों से बाहर शौच नहीं जाने की बात कही. अपने घर में शौचालय बनाने की सलाह दी. इसके लिए सरकारी मदद का प्रावधान है. इस दौरान नगर प्रबंधक सुधांशु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:44 AM
देवघर: स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान में निगम परिसर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन सीइओ अवधेश कुमार पांडेय ने किया. उन्होंने लोगों से बाहर शौच नहीं जाने की बात कही. अपने घर में शौचालय बनाने की सलाह दी. इसके लिए सरकारी मदद का प्रावधान है. इस दौरान नगर प्रबंधक सुधांशु कुमार, प्रियंका कुमारी आदि ने स्वच्छता अपनाने से होनेवाले लाभों की जानकारी दी. इसमें कहा गया कि खाना खाने के बाद हाथ अवश्य धोयें.

शौच से आने के बाद साबून से हाथ धोयें. कुआं का पानी पीने से बचें. चापानल का पानी जांच कर पीयें. पानी मीठा होने पर ग्रीन व खारा होने पर लाल रंग लगा दें.

ताकि लोगों को जानकारी मिल सके. कूड़ा सड़क पर नहीं फेकें. इसे कूड़ादान में ही डाले. जिले में स्वच्छता पर ग्राम ज्योति संस्था मुहिम चला रही है. इसके माध्यम से लोगों को जागरुक कर रही है. कार्यशाला में पार्षद रीता चौरसिया, रेणु सर्राफ, गीता शर्मा, आशीष पंडित, कन्हैया दुबे, ललिता वर्णवाल, स्वच्छता दूत आनंद झा, मुन्ना सिंह आदि एक दर्जन लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version