सतना पुलिस का आमगाछी में छापा

देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप आमगाछी गांव में साइबर ठगों की तलाश में मध्य प्रदेश के सतना जिले की पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि छापेमारी में सतना सदर थाने के इंस्पेक्टर समेत तीन सदस्यीय पुलिस दल शामिल था. पुलिस ने आमगाछी के एक पुल व झाडियों के पास साइबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:44 AM
देवघर: मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा के समीप आमगाछी गांव में साइबर ठगों की तलाश में मध्य प्रदेश के सतना जिले की पुलिस ने छापेमारी की. बताया जाता है कि छापेमारी में सतना सदर थाने के इंस्पेक्टर समेत तीन सदस्यीय पुलिस दल शामिल था. पुलिस ने आमगाछी के एक पुल व झाडियों के पास साइबर ठगों के लोकेशन के आधार पर छापेमारी की, लेकिन पुलिस को दूर से ही देख साइबर ठग झाड़ियों का सहारा लेकर भागने में सफल हो गये.

पुलिस युवकों की तलाश में घोरमारा स्टेशन तक गयी, लेकिन सफलता नहीं मिली. बताया जाता है कि सतना जिले के एक गांव में साइबर ठग ने एक किसान को फोन कर एटीएम का पिन नंबर लिया व खाते से 1.25 लाख रुपये की निकासी कर ली. किसान ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

बताया जाता है कि किसान ने खरीफ फसल के लिए पूंजी खाते में रखी थी, लेकिन साइबर ठग ने पल भर में उसे साफ कर दिया. सतना पुलिस के तकनीकी अनुसंधान में फोन करने वाले का लोकेशन आमगाछी व आसपास के गांवों में है.

Next Article

Exit mobile version