13 मई तक हर विभाग दें प्रस्ताव

देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी के तहत डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने समाहरणालय में बैठक की. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने कहा कि सभी विभाग प्रस्ताव तैयार करें कि किस विभाग में किन कार्यों में कितनी राशि खर्च होगी. 13 मई तक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2016 7:45 AM
देवघर: श्रावणी मेला की तैयारी के तहत डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने समाहरणालय में बैठक की. बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने कहा कि सभी विभाग प्रस्ताव तैयार करें कि किस विभाग में किन कार्यों में कितनी राशि खर्च होगी. 13 मई तक प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें. इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के बाद जरूरत पड़ी तो संशोधन कर श्राइन बोर्ड को भेजा जायेगा. ताकि बोर्ड इसी के अनुसार राशि समय पर उपलब्ध कराये.

विद्युत विभाग व पीएचइडी को लाइट व पेयजल के लिए इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक कार्यों का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया. इस वर्ष अतिरिक्त सात होल्डिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे. होल्डिंग प्वाइंट में पर्याप्त पानी, बिजली व शौचालय की सुविधा आवश्यक है. भवन निर्माण विभाग को होल्डिंग प्वाइंट में पंडाल बनाने का जिम्मा दिया गया है.

भवन निर्माण ही पंडाल का प्रस्ताव तैयार करेगी. स्वास्थ्य विभाग को दवाइंया, डाॅक्टर व स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या समेत अन्य संबंधित प्रस्ताव ठोस ढंग से तैयार करने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन को 120 चिकत्सिक ,450 कर्मी तथा 30 एंबुलेंस एवं पर्याप्त दवाई की मांग प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. पेयजल प्रमंडल को 251 से 3 गुना शौचालय, इंद्र वर्षा व वरुण वर्षा तथा टैंक का प्राक्कलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने रोड प्रमंडल को बालू बिछाने का प्राक्कलन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. नगर निगम को पक्की रोड पर मैट बिछाने, स्ट्रीट लाइट लगाने तथा पानी का टेप ठीक करने के अलावा सभी जगहों पर कूड़ा दान रखने का निर्देश दिया. विशेष प्रमंडल को बाघमारा बस स्टैंड के समतलीकरण का प्राक्कलन तैयार करने को कहा गया. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग, आरइओ व नजारत से भी प्रस्ताव मांगा गया है. पुलिस विभाग भी पुलिस कर्मियों की आवश्यकता का प्रस्ताव तैयार करेगी. बैठक में निगम के सीइओ एके पांडेय, डीपीआरओ बीके झा, सीएस शिवचंद्र झा व डीपीओ राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से दिया निर्देश
दूसरी ओर राज्य की मुख्य सचिव राज बाला वर्मा वीडियो कांफ्रेंसिंग से श्रावणी मेले के संबंध में प्राक्कलन व प्रस्तार जल्द तैयार करने का निर्देश देवघर डीसी-एसपी को दिया. उन्होंने कहा कि प्राधिकार की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार समय बद्ध तरीके से सारे काम को करवायें. श्रद्धालु हित में सभी काम मेला शुरू होने से पहले पूरा हो जाना चाहिए.